हैदराबाद में होटल की लिफ्ट की डक्ट में गिरे इंदौर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जैन, हादसे में हुई मौत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

शहर के  ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पंकज जैन का हैदराबाद में हादसे में निधन हो गया। वे इंदौर के ईएसआईसी अस्पताल में हड्डी रोज विभाग के प्रमुख थे। होटल में लिफ्ट के लिए बनी डक्ट में गिरने से उनकी मौत हो गई। हादसे से उनके परिजन व मित्रों का गहरा आघात पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक डॉ. जैन अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ पारिवारिक काम से हैदराबाद गए थे। वे होटल लैंडमार्क में रूके थे। उनके मित्र डॉ. प्रवीण अग्रवाल के अनुसार शुक्रवार रात को ही वे होटल पहुंचे थे। होटल में लिफ्ट के लिए बनी डक्ट को उन्होंने गलती से लिफ्ट समझ उसका गेट खोला, उसी दौरान वहां के गलियारे की लाइट गुल हो गई। वे लिफ्ट समझकर डक्ट की ओर बढ़े और होटल की चौथी मंजिल की लिफ्ट की डक्ट से नीचे गिर गए। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर डॉ. जैन के भतीजे व मित्र डॉ. नदीम फारूकी हैदराबाद के लिए निकले। शनिवार को एयर एंबुलेंस से पार्थिव शरीर इंदौर लाया गया। एसोसिएशन ऑफ आर्थोपेडिक्स सर्जन्स ऑफ इंदौर 12 मार्च को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित ‘इंडिकान’ संगोष्ठी में डॉ. पंकज जैन शामिल हुए थे। डॉ. जैन को गाना गाने का शौक था। उन्होंने संगोष्ठी के बाद हुए कार्यक्रम में गाना भी गाया था। उनके मित्र डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1980 में एमपी पीएमटी प्रवेश परीक्षा में डॉ. पंकज जैन ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की थी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व एमएस की पढ़ाई के दौरान भी अन्य छात्रों में टॉपर थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।