इन्दोरी फिर हुए स्मार्ट स्मार्ट सिटी में भी देश में नंबर 1, बेस्ट स्टेट में एमपी को सेकेंड पोजीशन, 7 पुरस्कार इंदौर के नाम, भोपाल को बड़ा तालाब 7 पर सोलर पैनल के नवाचार के लिए पुरस्कार

sadbhawnapaati
4 Min Read

इंदौर . स्मार्ट सिटी मिशन के 6 साल पूरे होने पर शुक्रवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअली इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 के परिणाम घोषित किए। इसमें मध्य प्रदेश को देश में बेस्ट स्टेट की कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल हुआ। इंदौर को सूरत के साथ ओवरऑल विनर घोषित किया गया। 15 कैटेगरी में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सागर को 11 अवॉर्ड मिले हैं। अन एनवायरनमेंट थीम में भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी के लिए पहला पुरस्कार मिला है। इंदौर सिटी को 7 पुरस्कार मिले हैं। इंदौर की 56 दुकान प्रोजेक्ट को लेकर बिल्ट एनवायरनमेंट थीम में पहला स्थान हासिल हुआ। कॉन्टेस्ट में मध्य प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में से 5 को पुरस्कार हासिल हुए हैं, जबकि कुल 20 में से अकेले मध्यप्रदेश ने 11 पुरस्कार हासिल किए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की।
भोपाल को इसलिए मिला अवॉर्ड
अर्बन एनवायरनमेंट थीम में भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी में पहला स्थान मिला है। भोपाल ने इस थीम में कई बेहतर कार्य किए है। बड़े तालाब पर 2.50 करोड़ रुपए की लागत से 2400 सोलर पैनल लगाए गए है। वहीं 44 लाख रुपए से आईएसबीटी बस स्टैंड पर 120 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है। माता मंदिर स्थित नगर निगम कार्यालय में 35 किलो वाट का प्लाट भी लगाया गया, जिसकी लागत 19.11 लाख रुपए है। स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि सोलर प्लांट के अलावा एलईडी लाइट, ई बाइक व इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बेहतर कार्य कर रहे है। इसके चलते अवॉर्ड मिला है। अगली बार अन्य कैटेगरी में भी पुरस्कार पाने के लिए प्रयास करेंगे।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बिल्ट एन्व्हायर्नमेंट: 56 दुकान के लिए पहला स्थान
इसलिए मिला: खान-पान व लजीज व्यंजनों के लिए 54 दुकान क्षेत्र देशभर में प्रसिद्ध है। इसका सैवर्यीकरण किया गया। पहले जहां रोज 5 हजार फुटफॉल हुआ करता था, सौंदर्यीकरण के बाद 15 से 20 हजार तक हो गया है। यहां अंडर ग्राउंड गैस, सीवरेज, बिजली व स्टॉर्म वाटर लाइन डाली गई है। सीसीटीवी सर्विलांस, कार्य की मॉनिटरिंग के लिए टाइमर, ग्रीन स्पेस, जो व्हीकल जोन आदि हैं।
प्रोजेक्ट अवॉर्ड में ये अव्वल..
* अर्बन एनवायरनमेंट थीम भोपाल को चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी में पहला स्थान।
* बिल्ट एनवायरनमेंट थीम में इंदौर की 56 दुकान प्रोजेक्ट को पहला पुरस्कार ।
* सैनिटेशन थीम में इंदौर व तिरुपति शहर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर।
* कल्चर थीम में इंदौर को कंजर्वेशन ऑफ बिल्ट हेरिटेज के लिए पहला पुरस्कार |
* कल्चर थीम में ग्वालियर को डिजिटल म्यूजियम के लिए तीसरा पुरस्कार।
* इकोनॉमी थीम में इंदौर को कार्बन क्रेडिट फिनास मैकेनिज्म के लिए पहला पुरस्कार।
* इनोवेशन अवॉर्ड- इनोवेशन आइडिया अवॉर्ड थीम में इंदौर को कार्बन क्रेडिट फाइनेसिग मशीनिज्म के लिए पहला पुरस्कार।

[/expander_maker]

Share This Article