Press "Enter" to skip to content

Janhvi Kapoor की बहन खुशी कपूर ने हॉट फोटोशूट करवाया, देखें

bollywood news Indore. जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर कई दिलकश तस्वीरें शेयर की हैl उनकी यह तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl खुशी कपूर ने हाल ही में फोटोशूट करवाया हैl खुशी कपूर बॉलीवुड की पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैl उनका बॉलीवुड डेब्यू अभी होना बाकी हैl हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैl कई फैन क्लब उनको समर्पित हैl इसके चलते खुशी कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl

खुशी कपूर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इंस्टाग्राम पर खुशी कपूर ने अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैl उन्होंने हल्का मेकअप कर रखा हैl इसके चलते उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैl शनाया कपूर ने फोटो पर लिखा है, ‘यह असली हो ही नहीं सकतीl’ इसके अलावा उन्होंने कई दिल के इमोजी और फायर की इमोजी शेयर की हैl

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

सोनम कपूर ने लिखा है, ‘मुझे पसंद आयाl’ अमिताभ बच्चन की नातिन ने भी कमेंट किया हैl अंशुला कपूर ने भी इसपर कमेंट किया हैl सभी जानते हैं कि खुशी कपूर की बहन जाह्नवी कपूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि खुशी कपूर जल्द फिल्मों में काम करेंगीl उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं उसे लांच कर सकता हूं लेकिन मैं चाहता हूं उसे कोई और लॉन्च करें क्योंकि मैं उसका पिता हूंl इसलिए मैं उसके प्रति ज्यादा ध्यान दूंगाl एक फिल्म एक्टर के लिए यह अच्छी बात नहीं हैl’

खुशी कपूर फिल्म अभिनेत्री बनना चाहती हैंl खुशी कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैंl इसके चलते उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैं। खुशी कपूर की बहन जाह्नवी कपूर ने कई फिल्मों में काम किया हैl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl

[/expander_maker]

Spread the love
More from Bollywood MasalaMore posts in Bollywood Masala »
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »