Press "Enter" to skip to content

फर्जी डिग्री बांटने का सेंटर बना इंदौर : क्या नेता क्या ज्योतिष सब ले रहे “फर्जी डॉक्टरेट मानद उपाधि”

डॉ. देवेन्द्र मालवीयश्रृंखला 5

Indore News in Hindi। अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने की चाहत किसी व्यक्ति को इतना अंधा बना देती है कि वह फर्जी डिग्री बेचने वाले इंस्टीट्यूट की जांच तक नहीं करता, आप फेसबुक पर एक बार ऑनरेरी डॉक्टरेट या पीएचडी सर्च कर लीजिए उसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सैकड़ों की संख्या में ऐसे विज्ञापन दिखाता रहेगा जिनकी न तो डिग्री वैलिड है न ही उन यूनिवर्सिटीज की मान्यता है।

होटल सयाजी में 28 मई 2023 को हुए दीक्षांत समारोह के बाद इस तथाकथित “माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी” के तत्वाधान में 7 और 8 अक्टूबर 2023 को नरसिहं वाटिका पुलिस पेट्रोल पंप के सामने एयरपोर्ट रोड इंदौर में वेदांग ज्योतिष एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे उच्च अधियकारियों के साथ बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय इत्यादि ने शिरकत की, सयाजी में हुए कार्यक्रम में योगेंद्र महंत पूर्व मंत्री (दर्जा प्राप्त) के हाथों फर्जी “डॉक्टरेट की मानद उपाधी” बंटवा दी गई थी. नरसिहं वाटिका में कैलाश विजयवर्गीय के हाथों भी कुछ लोगों को अन्य सम्मान करवा दिए गए.

 Maa Bhuvaneshwari International University in indore

इस फर्जी डॉक्टरेट मानद उपाधि के चक्कर में साधारण जनमानस ही नहीं बल्कि शासकीय कर्मचारी, एनजीओ कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, वकील और नेता फंस कर हजारों रुपए बर्बाद कर देते हैं, कई शिक्षाविद अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने की चाह में पीएचडी या मानद डॉक्टरेट उपाधि के लिए पागलपन की हद तक जा रहे हैं।

ये हैं फर्जी डॉक्टरेट की मानद उपाधि वाले “डॉक्टर साहब” इनसे संभल कर रहें इनकी डिग्री फर्जी और खरीदी हुई है, ये आपकी पत्रिका मिलान/सोशल वर्क/वास्तु शास्त्र/समाज सेवा कितना अच्छा करेंगे इसकी आप खुद कल्पना कर सकते है.

माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (फर्जी) पीएचडी डिग्री वितरण समारोह में डॉक्टरेट मानद उपाधि फर्जी डिग्री प्राप्त करते राकेश शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला.. गौरतलब है गोलू शुक्ला फिलहाल विधानसभा तीन के भाजपा प्रत्याशी हैं.

  • मोठुकुरी रामेश्वर राव (सोशल वर्क)
  • अर्चना गुप्ता (वैदिक एस्ट्रोलॉजी)
  • नरेश कुमार मीणा (सोशल वर्क)
  • सचिन लोटारकर (वैदिक एस्ट्रोलॉजी)
  • सुनील मोरे (वैदिक एस्ट्रोलॉजी)
  • शिशिर तिवारी (वैदिक एस्ट्रोलॉजी)
  • मधुरकर उंदिरवाड़े (डॉक्टर ऑफ़ एजुकेशन)
  • कुनाल मारोती कोवे (डॉक्टर ऑफ़ एजुकेशन)
  • प्रभाकर गोमाजी साखरे (डॉक्टर ऑफ़ एजुकेशन)
  • तृप्ता गर्ग (चक्र हीलिंग)

Golu Shukla Degree

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »