इन्दौर. मध्य प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पंडित पवन शर्मा द्वारा बताया गया कि 20 से 25 मार्च 2022 तक जयपुर में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 50वीं सीनियर पुरुष नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जैन टीनू और महासचिव हरदीप सिंह रुप्पल ने टीम की घोषणा की:-
1. दीपेश सेंगर (कप्तान) इंदौर, 2. ब्रजेश चौहान इंदौर, 3. सूरज यादव इंदौर, 4. राहुल चित्रे इंदौर, 5. यश दुआ एलएनआईपी, 6. दीपक पटेल एलएनआईपीई, 7. किशन बट्टू इंदौर, 8. हरीश गिल इंदौर, 9. प्रवीण कुमार एमपी पुलिस, 10. अखिलेश वर्मा खरगोन, 11. विनोद मोरे भोपाल, 12. अभिनव उनियाल एलएनआईपीई, 13. रणवीर सिंह इंदौर, 14. ओमप्रकाश ग्वालियर, 15. रोहताश कुमार ग्वालियर, 16 चैतन्य शर्मा इंदौर, 17. रोमन यादव भोपाल, 18. आशुतोष रंजन एलएनआईपीई,
टीम कोच दीपेश पवार और भरत पांडे मैनेजर प्रदीप पारगी होंगे ।
जगदीश जोशी, राजकुमार टांक, संदीप घाडगे, राजकुमार सेंगर, विजय रावल, कुलवंत सैनी, वीरेंद्र शुकला ,पवन शर्मा, महेंद्र भाटिया, शाहिद हुसैन, अर्जुन सिंह लांबा आदि द्वारा चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई .