गर्व के क्षण : देश के 100 प्रभावशाली लोगों में MP से शिवराज, कैलाश, तोमर शामिल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 देश के  प्रतिष्ठित अखबार में से एक इंडियन एक्सप्रेस  ने देश के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है। इसमें नौकरशाहों, स्वास्थ्य, कृषि और राजनीति से जुड़े लोगों के साथ MP समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल है। बड़ी बात ये है कि इसमें मध्य प्रदेश के भी 3 बड़े नेताओं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम शामिल है।

अखबार द्वारा जारी की गई लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), दूसरा नाम गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ,तीसरा मोहन भागवत, चौथा जेपी नड्डा और मुकेश अंबानी पांचवे का नाम शामिल है। वही MP से 30 नंबर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar ,सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) 42 वें स्थान पर और कैलाश विजयवर्गीय को 94 वां स्थान मिला है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इस मौके पर भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने ट्वीट कर तीनों नेताओं को बधाई दी है ।सुरेन्द्र शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ।इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी की गई देश के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में मध्यप्रदेश से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) जी शामिल हैं।।मध्यप्रदेश गौरवान्वित है ।

वही राहुल कोठरी ने ट्वीट कर लिखा है कि इंडियन एक्सप्रेस अखबार द्वारा देश के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की जारी सूची में मोदी जी,अमित शाह और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भी शामिल है।मप्र को मिले इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।