MP News – बंद कमरे में गृहमंत्री से मिले कांग्रेस समर्थक मिर्ची बाबा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

-मिर्ची बाबा ने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ की, कांग्रेस नेता पर साधा जमकर निशाना
भोपाल। कांग्रेस समर्थक मिर्ची बाबा इन दिनों सुर्खियों में हैं। गुरुवार सुबह मिर्ची बाबा अचानक गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के चार इमली आवास पर पहुंच गए। उन्होंने 15 मिनट तक गृहमंत्री से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक बाबा ने कांग्रेस नेता डा. गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा है। गौरतलब है कि भिंड में बुधवार को कमलनाथ की सभा में मिर्ची बाबा के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। तभी से वे बेहद दुखी हैं।
गुरुवार को गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र के चार इमली निवास पर हुई इस मुलाकात का ब्योरा नहीं मिल पाया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वैराग्य नंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने कांग्रेस नेता डा. गोविंद सिंह के बारे में चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मिर्ची बाबा भिंड में कमलनाथ की सभा में गए थे, जहां मिर्ची बाबा को मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया। डॉ. गोविंद सिंह ने उन्हें मंच से नीचे ही रहने को कहा था। बाबा इससे काफी आहत और दुखी थे।
-मिर्ची बाबा की धमकी
मिर्ची बाबा ने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संत का हमेशा सम्मान किया है। बातचीत में बाबा काफी उत्तेजित हो गए और उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस के नेताओं की पोल खोलने की भी धमकी दे डाली। बाबा ने यह भी कहा कि वे ऐसी-ऐसी बातें सामने रखेंगे कि गोविंद सिंह किस तरह से प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं, यह सभी को पता चल जाएगा। मिर्ची बाबा के इस रुख पर कांग्रेस नेताओं की टेंशन बढ़ सकती है। मिर्ची बाबा ने मीडिया से कहा कि गोविंद सिंह पर बाबाओं का अपमान कर रहे हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि शंकराचार्य के बाद महामंडलेश्वर का स्थान होता है और गोविंद सिंह ने जिस तरह उनके साथ दुर्व्यवहार किया है, वह एक दलित का अपमान है।
गृहमंत्री बोले  मुलाकात सामान्य
इधर, इस मामले में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र का कहना है कि बाबा उनसे सामान्य रूप से मिलने आए थे, लेकिन कल के घटनाक्रम को लेकर वे काफी आहत भी थे। गृहमंत्री ने सवाल किया कि आखिरकार कांग्रेस साधु-संतों का अपमान क्यों करती है। कमलनाथ को इसका जवाब देना चाहिए।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।