- MP News in Hindi-1
- गर्भावस्था – प्रसव पूर्व और बाद की देखभाल के लिए जागरूकता अभियान
- MP News in Hindi-2
- बदमाश अनिल दीक्षित पर बदमाशों ने किया फायर, गोली दिमाग में जाकर फंसी
- MP News in Hindi-3
- खंडवा में 2 महिलाओं के साथ रेप: बहन बोलकर बाइक पर लिफ्ट दी, जंगल में ले जाकर घटना को दिया अंजाम
- MP News in Hindi-4
- सीएम शिवराज का ऐलान – मप्र में 23 और 24 जुलाई को होगा यूथ महापंचायत
MP News in Hindi-1
गर्भावस्था – प्रसव पूर्व और बाद की देखभाल के लिए जागरूकता अभियान
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी mp.mygov.in पर लॉग इन कर अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं। इसकी लिंक – https://mp.mygov.in/task/
MP News in Hindi-2
बदमाश अनिल दीक्षित पर बदमाशों ने किया फायर, गोली दिमाग में जाकर फंसी
अनिल दीक्षित मल्हारगंज और एरोड्रम थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उस पर ह्त्या और ह्त्या के प्रयास समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. वह ह्त्या के मामले में जेल में बंद रह चुका है. कुछ समय पहले जेल से बाहर आते ही दूसरे गैंग से झगड़ा हुआ था. अनिल दीक्षित को गंभीर अस्वथा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
लग्जरी कार में आए बदमाश
हीरा नगर थाना इलाके में हुई गोलीकांड से सनसनी फ़ैल गयी. एक नीली लग्जरी कार में सवार होकर आये बदमाशों ने अनिल दीक्षित पर बंदूक से फायर कर दिए. अनिल दीक्षित अपने कुछ दोस्तों के साथ न्याय नगर जा रहा था. रास्ते में उसने एक दुकान पर गाड़ी रुकवाई और सिगरेट लेने उतरा. जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा तभी पीछे से घात लगाकर आ रहे बदमाशों ने फायर शुरू कर दिए , जानकारी है कि लग्जरी कार में पांच से छह बदमाश सवार थे. अचानक हुए गोलीकांड से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. अनिल के दोस्त जब तक गाड़ी से बाहर आते तब तक अनिल अचेत होकर जमीन पर गिर चुका था. बदमाशो ने उसे मृत समझ लिया और तत्काल फरार हो गए. अनिल को नाजुक हालत में उसके दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया. शुरुआती जांच में पता चला है कि गोली सीधे उसके दिमाग में जाकर फंस गई है.
MP News in Hindi-3
खंडवा में 2 महिलाओं के साथ रेप: बहन बोलकर बाइक पर लिफ्ट दी, जंगल में ले जाकर घटना को दिया अंजाम
खंडवा जिले की पुनासा पुलिस चौकी क्षेत्र में नवलगांव-रिछफल के बीच जंगल में महिलाओं के साथ रेप किया गया। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। दो महिलाएं नलगांव से रिछफल पैदल जा रही थीं। रास्ते में गुजरखेड़ी के पास दो युवक बाइक से आए। उन्होंने रुककर महिलाओं से पूछा जीजी (बहन) आप कहां जा रही हैं। महिलाओं के बताने पर उन्होंने कहा हम भी उधर ही जा रहे हैं। बाइक पर बैठ जाओ हम छोड़ देंगे। जीजी संबोधन सुन महिलाओं ने विश्वास किया और बाइक पर बैठ गईं। दोनों युवक महिलाओं को जंगल में अज्ञात स्थान पर ले गए और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। पीड़ित महिलाएं सोमवार शाम को ही पुनासा पुलिस चौकी पहुंची।
यहां जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से स्टाफ उन्हें नर्मदानगर थाने ले गया। टीआई जगदीश सिध्या ने महिलाओं द्वारा बताए गए हुलिए और स्थान के आधार पर राज ढाबा व मुंढई के आसपास छानबीन की। ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह फिर पुलिस टीम मुंढई के आसपास ग्रामीणों से पूछताछ करने पहुंची। इसके बाद दो संदिग्धों को थाने लाया गया। महिलाओं से सामना कराने पर उनकी पहचान हो गई।
MP News in Hindi-4
सीएम शिवराज का ऐलान – मप्र में 23 और 24 जुलाई को होगा यूथ महापंचायत
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार राजधानी भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन करेगी। यूथ महापंचायत का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के मौके पर इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
आधिकारिक तौर पर जारी किये गये स्टेटमेंट के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस महापंचायत का मकसद राज्य के उत्साहित युवाओं को चंद्रशेखर आजाद की जीवनी से परिचित कराना है। ताकि वो मध्य प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलावों को अच्छी तरह से समझ सकें।
इस बयान में कहा गया है, ‘राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत प्रदेश के सभी जिलों में होगी और यूथ पंचायत से चयनित आदर्श युवा और उनके प्रेरक शामिल होंगे।
ग्रुप डिस्कशन के आधार पर चयन
इस महापंचायत में युवाओं का चयन ग्रुप डिस्कशन के आधार पर होगा। यह ग्रुप डिस्कशन सभी जिलों में 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसमें अलग-अलग तरह के टॉपिक्स दिये जाएंगे। इसके लिए इचछुक युवा mp.mygov.in के जरिए खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। महापंचायत में भाग लेने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है।
इसमें परफॉमेंस के आधार पर हर जिले में टॉप करने वाले 6 युवाओं का चयन स्टेट लेवल के लिए होगा। स्टेट लेवल 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

