नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को, एनटीए ने जारी की अधिसूचना

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

पहली बार भारत से बाहर 14 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

Education News. मेडिकल स्नातक प्रोग्राम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा। नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट 2022 के आयोजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी। एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। पहली बार भारत से बाहर 14 शहरों में नीट 2022 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर ने बुधवार देर शाम नीट यूजी 2022 के शेड्यूल की अधिसूचना जारी कर दी है। एनटीए वेबसाइट पर नीट यूजी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 6 मई रात 11.50 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन पत्र और 7 मई रात 11.50 मिनट तक फीस जमा कर सकेंगे। फीस डेबिट, क्रेडिट, नेटबैकिंग, यूपीआई, पेटीएम के माध्यम से जमा की जा सकेगी।
ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 16 सौ रुपये,सामान्य वर्ग -ईडब्ल्यूएस और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के छात्रों को 15 सौ रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग व थर्ड जेंडर के छात्रों के लिए यह फीस 900 रुपये रहेगी। वहीं, भारत से बाहर बनने वाले 14 शहरों के परीक्षा केंद्र के लिए यह फीस 85 सौ रुपये रहेगी।
भारत में 543 शहरों में बनेंगे परीक्षा
नीट यूजी 2022 के लिए एनटीए देश के विभिन्न शहरों में 543 परीक्षा केंद्र बनाएगा। जबकि भारत से बाहर यूएई में तीन, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, कतर, मलेशिया, कुबैत,नाइजीरिया, बहरीन,ओमान, सऊदी अरब,सिंगापुर में परीक्षा केंद्र बनेंगे।
भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के आएंगे प्रश्न
नीट यूजी 2022 की परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (एकल सही उत्तर के साथ चार विकल्प ) शामिल होंगे। प्रत्येक विषय में से 50 प्रश्नों को दो खंडों (ए और बी) में विभाजित किया जाएगा। परीक्षा की अविध 200 मिनट यानी की 3.20 घंटे होगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित होगी। यानी की अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया,पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू में होगी।
जेईई मेन 2022 20 से 29 जून तक होगी
उधर, 12वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन 2022 की तारीख में टकराव के चलते इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बदलाव किया गया है। जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा जो 21 अप्रैल से 4 मई तक होनी थी, अब वह 20 से 29 जून तक होगी। वहीं, जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा मई के बजाय अब जुलाई में होगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।