MP में ‘बुलडोजर’ पर सियासत: कांग्रेस ने कमलनाथ को बताया असली बुलडोजर मैन, बीजेपी ने शिवराज के स्वागत में बुलडोजर की कराई परेड

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

Contents
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की छवि से योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद मध्य प्रदेश में भी ‘बुलडोजर’ पर सियासत तेज हो गई है।
भाजपा के ‘बुलडोजर मामा’ पर कांग्रेस ने निशाना साधा कहा कि असली बुलडोजर मैन कमलनाथ हैं। अब शिवराज नकल कर बुलडोजर मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इस प्रदेश में यदि कोई वास्तविक बुलडोजर मैन है तो वह कमलनाथ ही हैं।

जिन्होंने अपने 15 माह के कार्यकाल में ही दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए, निष्पक्ष ढंग से माफियाओं के खिलाफ अपना बुलडोजर प्रदेश भर में चलाया।

मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया। उनके बुलडोजर के डर से तो कई माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए थे, कई माफियाओं को उन्होंने अपनी सरकार में गड्ढा कर जमीन में गाड़ दिया था और भाजपा ने इन्हीं माफियाओं के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी और जैसे ही शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने तो शिवराज सरकार में सारे माफिया जो कांग्रेस सरकार में जमीन में गड़े थे, वे निकलकर बाहर आ गए।

यह शिवराज सरकार की सच्चाई है और वही शिवराज आज खुद को बुलडोजर मैन के रूप में अपने समर्थकों से प्रचारित करवा रहे हैं?

सलूजा ने कहा कि पूरा प्रदेश इस सच्चाई को जानता है कि शिवराज ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बड़े-बड़े दावे किए थे।

उन्हें 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ने की बात की थी, लेकिन आज तक एक भी बड़े माफिया के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आज भी प्रदेश में भू माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, राशन माफिया सहित सारे माफिया सक्रिय हैं और बेखौफ होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

शिवराज जी सिर्फ मुद्दों से भटकाने के लिए, जनता को गुमराह करने के लिए कमलनाथ जी की नकल करने में लगे हैं।

पूरा प्रदेश जानता है कि शिवराज के बुलडोजर की एक आंख बंद है और उनका बुलडोजर सिर्फ राजनीतिक फायदे के हिसाब से चलता है।

शिवराज का बुलडोजर भोपाल के बैरसिया की उस भाजपा नेत्री पर नहीं चलता है, जिसकी गौशाला में सैकड़ों गायों की भूख-प्यास से तड़प कर मौत हो गई, शिवराज जी का बुलडोजर उन्हीं के संगठन महामंत्री के भाई पर नहीं चलता है, जिन पर अशोकनगर में राशन में हेराफेरी का आरोप है।
शिवराज का बुलडोजर उन्हीं के विधायक रामेश्वर शर्मा के बैरागढ़ के समर्थक पर नहीं चलता है, जिसके भाई पर एक नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है।

सलूजा ने कहा कि शिवराज का बुलडोजर राघवजी से लेकर प्रदीप जोशी, डिंडोरी के गैंगरेप वाले भाजपा नेता और हरसूद के उन भाजपा नेताओं पर नहीं चलता है, जो इंदौर में एक स्पा सेंटर में थाईलैंड की लड़कियों के साथ पकड़े गए थे।

शिवराज का बुलडोजर व्यापमं के घोटालेबाजों पर नहीं चलता है, पेंशन के घोटालेबाजों पर नहीं चलता है, पौधारोपण के घोटाले बाजों पर नहीं चलता है, डंपर के घोटालेबाजों पर नहीं चलता, ई टेंडर के घोटाले बाजों पर नहीं चलता, सिरोंज के कन्या विवाह योजना के घोटाले बाजों पर नहीं चलता है, भिंड में ओलावृष्टि के मुआवजे हड़पने वालों पर नहीं चलता है, गौशालाओं के अनुदान खाने वालों पर नहीं चलता है, गौ माताओं की मौत के दोषियों पर नहीं चलता है…? यह कैसा बुलडोजर जो पार्टी देखकर, व्यक्ति देखकर, समय देखकर, चेहरा देखकर चलता है…?

उधर बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बुलडोजर की परेड करवाई 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को दो साल का कार्यकाल पूरा किया।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले, गरीबों को सताने वाले और दबंगई से जमीन पर कब्जा करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों पर बुलडोजर चल रहा है।
बीस हजार एकड़ जमीन कब्जा करने वालों से मुक्त कराई है। इस जमीन पर गरीबों के मकान बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन और प्रदेश भाजपा संगठन का सहयोग उनके साथ है। संगठन ने सरकार को काम को जमीन तक पहुंचाने का काम किया है।
बुलडोजर की परेड, मामा के पोस्टर
भोपाल में बुलडोजर की परेड भी कराई गई। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक दर्जन से अधिक बुलडोजर पर मामा बुलडोजर के पोस्टर लगवाए। साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। इस दौरान बुलडोजर मामा जिंदाबाद के नारे भी लगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।