इंदौर में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए चलाया जाएगा जन जागरूकता कार्यक्रम

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अंगदान के संबंध में अस्पतालों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नियुक्त किया जाएगा नोडल अधिकारी

इंदौर। इंदौर में अंगदान को बढ़ावा देने के संबंध में गुरुवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पद्मश्री श्रीमती जनक पाल्टा मैकगिलिगन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अति आवश्यक है। इसके लिए अस्पताल परिसर, मुक्तिधाम एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अंगदान के महत्व के बारे में पोस्टर्स लगाए जाएं। इसी तरह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से भी ऑर्गन डोनेशन के लिए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि अंगदान के लिए ब्रेन डेड मरीज का होना जरूरी है इस विषय में कई दफा देखा गया है कि अस्पतालों के बीच समन्वय ना होने से ब्रेन डेड मरीजों के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित नहीं किया जा सका है। इसलिए इस संबंध में एक स्थाई नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो विभिन्न हॉस्पिटलों से समन्वय कर ब्रेनडेड मरीजों की जानकारी एकत्रित करेगा जिसका उपयोग अंगदान के लिए किया जा सकेगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।