Press "Enter" to skip to content

राजस्थान पुलिस ने इंदौर के नयापुरा गांव में हथियारों के साथ दो को किया गिरफ्तार

क्षेत्र के नयापुरा गांव में राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अवैध हथियार बेचने के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने इनके नाम नहीं बताए हैं। जानकारी के मुताबिक चार मैगजीन, एक रिवाल्वर, दो पिस्टल के साथ तीन सौ से अधिक कारतूस जब्त किए हैं। टीआइ भरत सिंह ठाकुर के मुताबिक पुराने मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली थी। इसके बाद इंदौर पुलिस से संपर्क किया। मामले में एएसपी पुनीत गहलोत ने जांच शुरू की है और आरोपितों को इंदौर मुख्यालय लाए हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

पुलिस सोमवार को जानकारी सार्वजनिक करेगी। आरोपितों के नाम मोहम्मद हुसैन पुत्र सरदार खां नयापुरा और अकरम पुत्र मजीद शाह निवासी जवाहर नगर (रतलाम) हैं।

राजस्थान पुलिस ने मदद मांगी थी। हथियारों की तस्करी से जुड़े मामले में तस्करों को गिरफ्तार करने वहां से टीम आई थी। हमारी टीम ने उनकी मदद की है।- मनीष कपूरिया, डीआइजी

[/expander_maker]

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »