इंदौर के गांधी हॉल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह में रक्तवीर के नाम से प्रसिद्ध डॉ. अभिजीत तायड़े को महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और पार्षद श्रीमती हरप्रीत कौर लूथरा द्वारा सम्मानित किया गया।
28 वर्षों में 130 से अधिक बार रक्तदान
इंडेक्स और अमलतास मेडिकल कॉलेज में डायरेक्टर डॉ. अभिजीत तायड़े ने 28 वर्षों में 130 से अधिक बार रक्तदान कर मिसाल कायम की है। विज्ञान नगर निवासी डॉ. तायड़े का मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कम उम्र में ही हर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प लिया था।
“डोनेट ब्लड, सेव लाइफ” समूह
डॉ. तायड़े ने “डोनेट ब्लड, सेव लाइफ” नामक रक्तदान समूह बनाया, जो थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसे रोगियों को रक्त उपलब्ध कराता है। जरूरतमंद कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर 9630098978 या 9977070185 पर संपर्क कर सकता है। यह समूह नशामुक्ति और बीमारियों के प्रति जागरूकता कैंप भी आयोजित करता है।
थैलेसीमिया मरीजों के लिए वरदान
डॉ. तायड़े के अनुसार, थैलेसीमिया और सिकल सेल मरीजों को हर 15 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है। वे हर व्यक्ति से हर तीन महीने में रक्तदान करने की अपील करते हैं, क्योंकि यह न केवल मरीजों की जान बचाता है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
समाज के लिए प्रेरणा
महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज ने कहा कि ओ-पॉजिटिव रक्त समूह वाले डॉ. तायड़े हर समय रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं। उनके प्रयासों ने न जाने कितनी जिंदगियां बचाईं और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस अवसर पर आशीष साहू, नानेश तायड़े, प्रताप तोलनी, अलका सैनी, विजय अम्बेकर, स्वप्निल तायड़े, नवीन मंडलोई, संजय अग्रवाल, गिरीश चव्हाण आदि उपस्थित थे।