श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज का रंगपंचमी मिलन उत्सव हुआ संपन्न 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

देवेन्द्र मालवीय.
इंदौर. कोरोन के कारण 2 वर्षो से सामाजिक उत्सव बंद थे, इस साल बड़े हर्षोल्लास के साथ पुरे देश ने रंगपंचमी उत्सव को मनाया.
इंदौर के स्कीम नंबर 78 में श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज का रंग पंचमी मिलन उत्सव बड़े जोश पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, समाज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ और युवा मंडल ने जोरदार तरह से बिना पानी के गुलाल होली खेली ।
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज समिति इंदौर के तत्वाधान में नवयुवक मंडल के द्वारा सामाजिक सदस्यों के साथ रंगपंचमी का रंगारंग कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परम सुख जी के द्वारा किया गया, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष उमेश मालवीय एवं बबलू विश्वकर्मा द्वारा समाज के सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर दुपट्टे से सम्मान किया गया, कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के सभी साथी उमेश मालवीय, कंचन शर्मा, बबलू विश्वकर्मा, आशीष मालवीय(पत्रकार), संजय मालवीय, राजेश मालवीय, आनंद शर्मा, मोहित मालवीय, मुख्य रूप से उपस्थित हुए,
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज समिति के संरक्षक मुकेश मालवीय,अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश मालवीय, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश (तिवडया वाले), अशोक (बासनिया वाले), रूपेश मालवीय, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, प्रचार मंत्री मदन पांडे, कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ मालवीय, पूर्व अध्यक्ष गोपेंद्र मालवीय, पूर्व महामंत्री अनिल मालवीय (हरसूद वाले), बलराम मालवीय, रामचंद्र मालवीय, ओम प्रकाश मालवीय, महेश साद, पूर्व नवयुग मंडल अध्यक्ष कपिल मालवीय, संदीप मालवीय, विनोद मालवीय (पान तलाई वाले) देवेंद्र मालवीय (जोशी), रविशंकर मालवीय,महेश मालवीय (रायबोर वाले), महेश मालवीय (अशोकनगर वाले) मनीष दीपा दुबे, के साथ साथ दर्जनों सामाजिक बंधु उपस्थित हुए.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।