Religion news – शिवाजी जयंती पर मराठा समाज की विशाल वाहन रैली 19 फरवरी को

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

* महारानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी एवं माता जीजाबाई की वेशभूषा में शामिल होंगी मातृशक्तियां

* विशाल वाहन रैली में युवा भगवा ध्वज लिए यात्रा में शामिल होंगे
इन्दौर। क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में शिवाजी महाराज की जयंती पर भव्य वाहन रैली शनिवार 19 फरवरी को सुखलिया स्थित लवकुश आवास विहार से प्रात: 9 बजे निकाली जाएगी।
महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा निकाली जा रही इस वाहन रैली में समाज बंधु विभिन्न महापुरुषों एवं महिलाएं एवं युवतियां वीरांगनाओं की वेशभूषा में अपने हाथों तलवार लिए शामिल होंगी।
वहीं वाहन रैली में युवा भगवा ध्वज लिए यात्रा में जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगाते हुए शामिल होंगे।
क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत कुंजीर, मिलिंद दीघे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाली जा रही इस वाहन रैली यात्रा में इस वर्ष मातृशक्तियां भी शामिल होंगी।
यह मातृशक्तियां भारत के महापुरुषों एवं वीरांगनाओं की वेशभूषा में शामिल होकर शिवाजी एवं अन्य महापुरुषों के पराक्रम को दिखाते हुए मार्ग में चलेंगी।
साथ ही यह वाहन रैली में युवा भी शामिल होंगे जो अपने हाथों भगवा ध्वज लिए जय शिवाजी-जय भवानी के नारे लगाते हुए चलेंगे।
क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित यह वाहन रैली सुखलिया स्थित लवकुश आवास विहार साईं मंदिर से प्रारंभ होकर हीरानगर, परदेशीपुरा, राजकुमार मील, रीगल, मधुमिलन, एमवाय होते हुए शिवाजी प्रतिमा पहुंचेगी जहां इस वाहन रैली का समापन होगा।
वाहन रैली में सभी मातृशक्तियां रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी एवं माता जीजाबाई की वेशभूषा में शामिल होकर अपने हाथों में तलवार लिए महापुरुषों एवं वीरांगनाओं के शौर्य का प्रदर्शन करते हुए शामिल होंगी।
वहीं वाहन रैली में महाराष्ट्रीयन समाज के सभी गणमान्य नागरिक श्वेत वस्त्र एवं महाराष्ट्रीयन टोपी पहन इस यात्रा में शामिल होकर शिवाजी महाराज के शौर्य की कहानियां मार्ग में सभी बताते हुए चलेंगे।
वाहन रैली में सैकड़ों मराठा समाज के वरिष्ठजनों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल होंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।