Religious News – गंगासागर मेला 2022: 1050 CCTV और 20 ड्रोन से होगी मेला की निगरानी, चलेंगी 2750 बसें – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Religious News. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेला 2022 को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक-मुक्त बनाने पर जोर दिया. राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभागार में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक-मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठायें.
गंगासागर में 600 बेडों की सुविधा वाला अस्पताल खोला गया है. इसके अलावा 6 वेलनेस सेंटर, 8 सेफ होम व 11 कोरेंटिन सेंटर व 5 आइसोलेशन सेंटर भी बनाये गये हैं. गंगासागर में प्रवेश करने वाले 13 स्थानों पर आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की जायेगी. तीर्थयात्रियों में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये जायेंगे. हर वर्ष की भांति इस बार भी तीर्थयात्रियों के लिए पांच लाख रुपये का जीवन बीमा भी होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर में पुण्यार्थियों को ले जाने व वापस लाने के लिए 2,250 सरकारी व 500 निजी बसों की व्यवस्था की जायेगी. 100 वेसेल भी चलाए जायेंगे. 17 जेटी से वेसेल आवागमन करेंगे. गंगासागर में 1,050 सीसीटीवी लगाये जायेंगे. वहीं, आसमान से 20 ड्रोन भी निगरानी करेंगे. 10 अस्थायी फायर सर्विस स्टेशन खोले जा रहे हैं, जहां 25 दमकल वाहन मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर में तीर्थयात्रियों के लिए 10,000 से अधिक शौचालयों की व्यवस्था की गयी है. रेलवे के प्रतिनिधियों की तरफ से कहा गया कि गंगासागर मेले के दौरान छह दिन 70 अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जायेंगी. इस बार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हिंदी में ज्यादा से ज्यादा बैनर-होर्डिंग्स लगाने पर भी खास जोर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने एक विशेष टीम का गठन करने का निर्देश दिया, जो पूरी सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रखेगी.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।