Press "Enter" to skip to content

साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई

Bollywood News. साउथ सुपरस्टार प्रभास आज कल सुर्खियों में छाए हुए हैं। बाहुबली स्टार की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है ।

वैसे तो प्रभास सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं लेकिन इनकी इंटरनेट वर्ल्ड में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

बता दें कि इन दिनों प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।

गौरतलब है कि प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रभास आखिरी बार फिल्म ‘साहो’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

हालांकि अब दो साल के लम्बे इंतजार के बाद अभिनेता इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

‘राधे श्याम’ कल यानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर प्रभास के फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज होते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि फिल्म की एडवांस में ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है।

साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई

इतना ही नहीं, हैदराबाद में तो ओपनिंग डे पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो एडवांस बुकिंग से ही हाउसफुल हो चुका है। इस जबरदस्त ओपनिंग से कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ‘बाहुबली’ की ही तरह यह फिल्म भी सफलता हासिल करेगी।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ की गिनती बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में की जा रही है। ऐसे में सबकी नजर इस फिल्म के कलेक्शन पर भी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने हैदराबाद में करीब 4 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है। हैदराबाद के अलावा, बेंगलुरु में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

अगर इस मूवी की स्टोरी की बात करें तो यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 1970 के दशक के यूरोप की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

फिल्म में पूजा हेगड़े और प्रभास के अलावा भाग्यश्री, कृष्णम राजू, सचिन खेडेकर और प्रियदर्शी भी नजर आएंगे।

हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में बतौर नेरेटर शामिल हुए हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »