Press "Enter" to skip to content

कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ मप्र में टैक्स फ्री – मुख्यमंत्री

Bollywood News. ‘द कश्मीर फाइल्स’ मध्य प्रदेश में टैक्स-फ्री कर दी गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इसकी घोषणा की.
चौहान ने ट्वीट किया- ‘मूवी #TheKashmirFiles 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की दिल दहला देने वाली कहानी है. अधिक से अधिक लोगों को इस फिल्म को देखना चाहिए. इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश राज्य में कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है.’

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भी बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित रहते हैं. ये लोग भी अत्याचारों के बाद कश्मीर घाटी को छोड़कर यहां पर आकर बसे थे. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी कश्मीरी पंडितों के साथ फिल्म देखेंगे. शर्मा ने कहा है कि इस फिल्म को हर व्यक्ति को देखना चाहिए, ताकि लोग यह समझ सकें कि किस तरीके से कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ है.

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने की थी पीएम से मुलाकात

बता दें, फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अभिषेक ने कहा था कि कश्मीर नरसंहार के दौरान कश्मीरी पंडितों के हुए पलायन पर फिल्म बनाने का साहस करने के लिए उन्हें आशीर्वाद मिला.

हरियाणा में भी टैक्स फ्री

फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में अनुपम खेर मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी है.

लोगों की बीच बढ़ रही पॉपुलैरिटी

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर भले ही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘बैटमैन’ और प्रभास की ‘राधे श्याम’ अच्छी कमाई कर रही हों, लेकिन विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ इनको पछाड़ती दिख रही है. फिल्म की पॉपुलैरिटी लोगों की बीच जबरदस्त तरीके से बढ़ती जा रही है.

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »