Press "Enter" to skip to content

फिर आया नरपिशाच : “नृशंस हत्या का खौफनाक मंज़र”

मुंबई में म‎हिला का गला घोंटा, कटर मशीन से शव के टुकड़े किए, फिर कुकर में उबालकर कुत्तों को ‎खिलाया, फ्लैट में पुलिस को मिला केवल पैर, हत्यारा ‎गिरफ्तार

मुंबई। मीरा रोड ‎‎‎स्थित फ्लैट में खोफनाक मर्डर होने की जानकारी ‎मिली है। इस मर्डर ने सभी को ‎हिलाकर रख ‎दिया। दरअसल  ‎जिस शख्स ने अपनी म‎हिला साथी को मौत के घाट उतारा, पहले उसने गला घोंटा, ‎फिर कटर से उसके छोटे-छोटे टुकड़े ‎किए। इतना ही नहीं शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालकर तीन ‎दिन से कुत्तों को ‎‎खिला रहा था। बाद में मुहल्ले के लोगों ने पु‎लिस को जानकारी दी, तब पु‎लिस ने उसके फ्लैट में पहुंचकर म‎हिला का केवल कटा हुआ पैर और बाकी ‎हिस्से बरामद ‎किये है। पु‎लिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार एक 36 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन-पार्टनर ने कथित तौर पहले हत्या की, फिर शव को ‘कई टुकड़ों’ में काट दिया।

आरोपी ने अपनी लिव-इन-पार्टनर महिला के शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला भी, ताकि वह उन्हें आसानी से ठिकाने लगा सके। पुलिस ने शव के कुछ टुकड़ों को कब्जे में लेते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज साहनी पिछले 3 वर्षों से गीता नगर फेज 7 में गीता आकाश दीप बिल्डिंग केजे विंग के फ्लैट 704 में पीड़िता सरस्वती वैद्य के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था।

आरोपी को शक था कि महिला का किसी और के साथ अफेयर है। इसी शक के चलते दोनों के बीच लगातार झगड़ा होने लगा। ऐसे ही विवाद में 2-3 दिनों पहले आरोपी ने महिला की हत्या कर दी और उसके बाद कटर से उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया। आरोपी मनोज साहनी (56) को बुधवार शाम को उसके किराए के अपार्टमेंट से भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों को पीड़िता का केवल पैर मिला क्योंकि साहनी ने शरीर के कुछ हिस्सों को कई टुकड़ों में काटकर नष्ट कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग के निवासियों ने बुधवार शाम करीब 7 बजे नयानगर पुलिस थाने में शिकायत की थी कि फ्लैट नंबर 704 से दुर्गंध आ रही है। जब पुलिस मीरा रोड स्थित इस अपार्टमेंट में पहुंची, तो मनोज साहनी ने दरवाजा खोला। उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की मदद से दबोच लिया गया। पुलिस जब फ्लैट में दाखिल हुई तो उसे पीड़िता के शव के 12 से 13 टुकड़ों के अलावा पैर मिले। आरोपी ने कथित तौर पर पिछले दो से तीन दिनों में शरीर के कुछ हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था।

पुलिस के मुताबिक उसने शव के टुकड़ों को कुकर मे उबाल कर रखा था और कुछ उबले हुए टुकड़े प्लास्टिक के एक बैग में भर रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले के हवाले से कहा गया है, ‘हमने साहनी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे के मकसद और उसने इसे कैसे अंजाम दिया, इसका पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।’ पुलिस ने कहा कि मनोज साहनी ने पछतावे का कोई संकेत नहीं दिखाया। एक अधिकारी ने कहा, ‘हम उसके खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। अपार्टमेंट से नमूने और सबूत इकट्ठा करने के लिए एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। अपार्टमेंट के निवासियों ने पुलिस को बताया कि ये कपल किसी के साथ घुलते-मिलते नहीं थे।’

आकाश दीप बिल्डिंग के निवासियों के हवाले से पुलिस को बताया गया है कि मनोज साहनी को पिछले दो से तीन दिनों में इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिलाते देखा गया था- यह कुछ ऐसा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को शक है कि उसने अपनी लिव-इन-पार्टनर के शरीर के कुछ हिस्सों को आवारा पशुओं को खिलाया होगा। पुलिस अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने महिला के शरीर के अंगों को नाले में बहाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल के फ्लैट के दरवाजे पर नेम प्लेट नहीं था और यह सोनम बिल्डर्स के नाम से रजिस्टर्ड है।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »
More from National NewsMore posts in National News »