इन्दौर। 12 साल के बच्चे को बेरहमी से पीट रहे गुण्डों से बच्चे को बचाना 55 साल के अधेड़ को भारी पड़ गया, गुण्डों ने बचाव करने आए अधेड़ की चाकू से उंगली काट दी। घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छोटा बांगड़दा रोड की है और पीड़ित का नाम रमेश मिश्रालाल सोनी है।
पीड़ित रमेश ने अपने बयान में कहा कि मैं गांधी नगर चौराहे के पास एक दुकान पर काम करता हूं। दुकान पर काम खत्म होने के बाद राजमोहल्ला जा रहा था। तभी छोटा बांगड़दा रोड की वाइन शॉप के सामने कुछ गुंडे एक बच्चे को बुरी तरह पीट रहे थे, बच्चे ने मुझसे मदद मांगी। मैं गुंडों को समझाने पहुंचा और बच्चे को उनसे छुड़ाने की कोशिश की। तभी वहीं खड़ी कार से दो लड़के निकले, उनमें से एक के हाथ में चाकू था। एक ने मेरा हाथ पकड़ा और दूसरे ने चाकू से मेरी उंगली काट दी। मैं दर्द से कराह उठा। मेरी उंगली हाथ से अलग होकर जमीन पर गिर गई। ये देखकर गुंडे कार में बैठे और भाग निकले। मैंने खुद को संभाला और बच्चे से पूछा कि गुंडे उसे क्यों मार रहे थे? उसने बताया कि, खेलने के दौरान उसके हाथ से एक पत्थर गुंडों की कार को लग गया था। इसके बाद वे उसे पकड़कर पीटने लगे।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक रमेश (55) पुत्र मिश्रालाल सोनी निवासी ओमकार मार्ग गांधी नगर अपनी कटी उंगली लेकर थाना पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही पुलिस उन्हें रिपोर्ट लिखाने के पहले एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने हाथ की स्थिति देखते हुए और अधिक समय हो जाने के कारण उंगली जोड़ पाने में असमर्थता जताई। इसके बाद मरहम-पट्टी की गई। रमेश के उपचार के बाद एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित रमेश ने अपने बयान में कहा कि मैं गांधी नगर चौराहे के पास एक दुकान पर काम करता हूं। दुकान पर काम खत्म होने के बाद राजमोहल्ला जा रहा था। तभी छोटा बांगड़दा रोड की वाइन शॉप के सामने कुछ गुंडे एक बच्चे को बुरी तरह पीट रहे थे, बच्चे ने मुझसे मदद मांगी। मैं गुंडों को समझाने पहुंचा और बच्चे को उनसे छुड़ाने की कोशिश की। तभी वहीं खड़ी कार से दो लड़के निकले, उनमें से एक के हाथ में चाकू था। एक ने मेरा हाथ पकड़ा और दूसरे ने चाकू से मेरी उंगली काट दी। मैं दर्द से कराह उठा। मेरी उंगली हाथ से अलग होकर जमीन पर गिर गई। ये देखकर गुंडे कार में बैठे और भाग निकले। मैंने खुद को संभाला और बच्चे से पूछा कि गुंडे उसे क्यों मार रहे थे? उसने बताया कि, खेलने के दौरान उसके हाथ से एक पत्थर गुंडों की कार को लग गया था। इसके बाद वे उसे पकड़कर पीटने लगे।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक रमेश (55) पुत्र मिश्रालाल सोनी निवासी ओमकार मार्ग गांधी नगर अपनी कटी उंगली लेकर थाना पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही पुलिस उन्हें रिपोर्ट लिखाने के पहले एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने हाथ की स्थिति देखते हुए और अधिक समय हो जाने के कारण उंगली जोड़ पाने में असमर्थता जताई। इसके बाद मरहम-पट्टी की गई। रमेश के उपचार के बाद एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

