Today Indore News – इंदौर हिंदी समाचार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

Indore News – 1

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सखलेचा आज इंदौर में, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल


इंदौर | मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार 5 मार्च को पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे से इंदौर के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान मंत्री श्री सखलेचा स्कीम नंबर 71 स्थित अक्षत गार्डन में दोपहर 12 बजे फर्नीचर क्लस्टर एवं टॉय क्लस्टर के निवेशकों के साथ बैठक कर सामयिक विषयों पर चर्चा करेंगे।
इसके पश्चात् मंत्री श्री सखलेचा दोपहर 3 बजे रेसीडेंसी में एलईडी निर्माताओं के साथ चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे खंडवा रोड़ स्थित एसडीपीएस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महिला उद्यमी बैठक (Womens Entrepreneurs Meet) में शामिल होंगे।
महिला उद्यमी बैठक (Womens Entrepreneurs Meet) का आयोजन मध्य प्रदेश में बेहतर व्यावसायिक अवसरों के लिए विशेषज्ञों और शिक्षार्थियों को एक ही मंच पर लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें समाज की सेवा में कार्यरत हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। श्री सखलेचा इसी दिन रात्रि 8 बजे इंदौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Indore News – 2

कालानी नगर जैन मंदिर के वार्षिकोत्सव में अठारह अभिषेक पूजन सहित कई अनुष्ठान 


राष्ट्रसंत आचार्य डॉ. दिव्यानंद सूरीश्वर एवं साध्वी अर्चपूर्णा की निश्रा में आज भव्य शोभायात्रा
इन्दौर। कालानी नगर स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के सप्तम ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत अठारह अभिषेक पूजन का आयोजन राष्ट्रसंत डॉ. आचार्य प्रवर दिव्यानंद सूरीश्वर (निराले बाबा) एवं साध्वी अर्चपूर्णा के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवीन उपाश्रय में स्नात्र पूजा, वास्तु पूजा एवं हवन के आयोजन भी हुए।
आचार्य दिव्यानंद सूरीश्वर ने इस मौके पर अठारह अभिषेक पूजन के दौरान विभिन्न औषधियों, 108 तीर्थों के जल, वासचूर्ण आदि सामग्रियों से अभिषेक भी कराया। इस दौरान पूरे मंदिर का शुद्धिकरण भी किया गया।
जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ ट्रस्ट के कमलेश कोठारी ने बताया कि शनिवार 5 मार्च को सुबह 9.30 बजे से कालानी नगर मंदिर से भव्य वरघोड़ा शोभायात्रा प्रारंभ होगी, उसके बाद सत्तर भेदी पूजा के दौरान मंदिर का सातवां वार्षिक ध्वजारोहण होगा।
आज अभिषेक पूजन के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद डोसी, अरविंद जैन, नरेन्द्र कोचर, अशोक बागरेचा, राजेन्द्र डोसी, रजत बागरेचा सहित अनेक ट्रस्टी, भक्त एवं श्रावक-श्राविकाएं भी मौजूद थे।
इसके पूर्व सुबह आचार्य डॉ. दिव्यानंद सूरीश्वर ने हाईलिंक सिटी से कालानी नगर के लिए विहार किया। कालानी नगर में मंगल प्रवेश के दौरान आचार्यश्री का घर-घर में स्वागत किया गया।

Indore News – 3

 मदरसों की मान्यता नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन 21 तक 

इंदौर । शिक्षा सत्र 2022-23 के लिये मदरसों की मान्यता नवीनीकरण संबंधी प्रक्रिया मदरसा बोर्ड भोपाल द्वारा जारी की गई है।
मदरसों को ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल 21 मार्च तक आवेदन किये जा सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आवेदन से संबंधित सर्कुलर एवं जानकारी मदरसा बोर्ड की बेवसाइड एवं एमपी ऑनलाइन के मदरसा बोर्ड पोर्टल पर उपलब्ध है।
आवेदन करने के पश्चात् समस्त दस्तावेजों की एक-एक प्रति मदरसा बोर्ड तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया जाना आवश्यक होगा।
यदि समय-सीमा में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, एवं एक प्रति संबंधित कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई तो संपूर्ण उत्तरादायित्व मदरसा संचालक को होगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।