सूचना पर दिनांक 10 मार्च 2022 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार (यातायात प्रबंधन क्षेत्र-2) “क्यूआरटी टीम-3” के प्रभारी सूबेदार काज़िम हुसैन रिजवी व एएसआई फूलचंद, प्रधानआरक्षक मनोज, आरक्षक अरविंद, राजेंद्र, महिला आरक्षक तृप्ति द्वारा “इंटरसेप्टर वाहन” के साथ पिपलियाहाना चौराहा से मुसाखेड़ी रोड पर आकस्मिक चैकिंग लगाकर, निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करते हुए तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की गई थी ।
अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन कर तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वाले 10 वाहनों पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने की कार्यवाही
यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही के दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से भी अधिक गति से चलने वाले 10 वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए समन शुल्क राशि वसूली गई, साथ ही हिदायत दी गई कि निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए वाहन चलायें।

