इंदौर में परिवहन महासंघ की मांग-डीजल पर 10 रुपये कम हो वैट नहीं तो आने वाले दिनों में 24 घंटे का पहिया बंद आंदोलन

sadbhawnapaati
2 Min Read

 

 

 परिवहन से जुड़े 24 संगठनों द्वारा मिल कर बनाए गए परिवहन महासंघ ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिख कर डीजल पर से 10 रुपये वेट कम करने की मांग है। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थ को जल्द जल्द जीएसटी के दायरे में लाने के लिए भी कहा है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]संघ के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि हमने संभागायुक्त पवन शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम अपना मांग पत्र दिया है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो इंदौर में आने वाले दिनों में 24 घंटे का पहिया बंद आंदोलन किया जाएगा। जिसमें कोई भी परिवहन से जुड़ा वाहन नहीं चलेगा। इससे होने वाली परेशानी की जिम्मेदारी सरकार की होगी। मुकाती ने बताया कि हम लंबे समय से सरकार से परिवहन व्यवसाय के लिए राहत की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डीजल के भाव बढ़ने से जहां ट्रक और बस संचालक परेशान है। वहीं किराया नहीं बढ़ने से हमारे बस संचालक साथियों के सामने बड़ी मुश्किल आ गई है। इसके अलावा एप बेस सर्विस आने और उन पर सरकार नियत्रंण कम होने से ऑटो चालकों के सामने भी परेशानी है

परिवहन विभाग की जांच चौकियों पर भ्रष्टाचार से ट्रक व्यवसायी परेशान हैं। इन सब समस्याओं के निदान के लिए हम सरकार से लगातार अनुरोध कर रहे हैं। मुकाती ने बताया कि इंदौर के बाद पूरे प्रदेश के सभी संगठनों को भी हम परिवहन महासंघ से जोड़ेंगे। जिससे सभी की समस्याओं को मिलकर उठाया जा सकें और इसका निदान करवाया जा सकें।[/expander_maker]

 

Share This Article
150 Comments