उज्जैन की सीएसपी पल्लवी शुक्ला पर रिश्वत लेने का आरोप, PHQ अटैच हुईं

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

पिछले दिनों उज्जैन के होटल कर्मचारी के खाते से पांच करोड़ के ट्रांजैक्शन का मामला सामने आया था. इस मामले में लाखों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपों के बीच उज्जैन की ‘बुलडोजर’ सिटी एसपी पल्लवी शुक्ला को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. इस मामले में अभी तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

क्या है आरोप

गौरतलब है कि उज्जैन में होटल कर्मचारी राहुल मालवीय के खाते से पांच करोड़ के ट्रांजैक्शन का मामला सामने आया था. इस मामले में राहुल ने कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला पर पांच लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इसके बाद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले की जांच कराई की है. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आला अधिकारियों तक पूरे घटनाक्रम को पहुचाया.

क्या हुई कार्रवाई

इसके बाद कोतवाली अनुभाग से सीएसपी पल्लवी शुक्ला को उठते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है. यह आदेश जारी होने के बाद भी विभागीय जांच जारी रहेगी.

उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि राहुल मालवीय के मामले में दो थाने में अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं. इनमें माधव नगर थाने में इंदौर के भोला, सौरभ और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

जबकि कोतवाली थाने में सुनील बैरागी व एक अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. राहुल मालवीय के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए केशव नामक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

क्यों है एसपी की चर्चा

उज्जैन एसपी सत्येंद कुमार शुक्ल सख्त और न्याय प्रिय कार्रवाई करने के लिए काफी चर्चित रहे हैं.

उनके कार्यकाल में तीन पुलिसकर्मी जेल की हवा खा चुके हैं जबकि दो जेल कर्मी भी पुलिस कार्रवाई से बच नहीं पाए हैं.

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर ही कुछ दिनों पहले उप निरीक्षक विकास देवड़ा के खिलाफ बलात्कार की कार्यवाही हुई थी.

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा. यदि किसी ने अपराध किया है या पद का दुरुपयोग किया है तो उस पर कार्रवाई निश्चित है.

क्यों चर्चित है सीएसपी

उज्जैन में माफियाओं के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को लेकर कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला को प्रभारी अधिकारी बनाया गया था.

उनकी उपस्थिति उन सभी स्थानों पर देखी गई, जहां पर माफियाओं के मकान जमींदोज किए गए. इसलिए पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि आम लोगों के बीच भी पल्लवी शुक्ला बुलडोजर सीएसपी के नाम से चर्चित रही है.

हालांकि उन पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंची थी. जिसके बाद उन्हें पूरे मामले में संदिग्ध माना गया और फिर पुलिस मुख्यालय से कार्रवाई हो गई.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।