मध्य प्रदेश में शराबबंदी के लिए कई बार तारीखें देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में दो शराब दुकानों का विरोध किया था। बरखेड़ा पठानी पर तो उन्होंने एक शराब की दुकान पर पत्थर भी फेंका था। इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी और शराबबंदी को लेकर चर्चा की थी मगर आज से जब शिवराज सरकार की नई शराब नीति आई तो वे अपने गुस्से को रोक नहीं पाईं। उन्होंने तीन ट्वीट कर शराब नीति का विरोध किया है।
भारती ने कहा कि नारी शक्ति कर रही सर्वत्र विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार इसमें लगी है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा शराब लोगों को पिलाई जा सके। अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके। इसकी व्यवस्था नई शराब नीति में की गई है। जबकि मध्य प्रदेश में सर्वत्र नारी शक्ति द्वार शराब का विरोध किया जा रहा है। भारती ने कहा कि वे मध्य प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के साथ हैं।