उमा का रौद्र रूप : शराबबंदी का पत्थर फेंक किया आगाज, बीजेपी ने झाड़ा पल्ला, कांग्रेस ने की अनोखी मांग

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

MP News. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंकते वीडियो वायरल हो रहा है।
खुद उमा ने शराबबंदी के खिलाफ अपने अभियान की ट्वीट करके पुष्टि की है। उमा के इस कदम को पार्टी ने जहां उनका निजी कदम बताया है वहीं कांग्रेस ने गृहमंत्री से ऐसे ही कदम उठाने की अनुमति मांगी है।
शराबबंदी के खिलाफ काफी लंबे समय से मुखर चल रही उमा भारती का रौद्र रूप रविवार को सामने आया। उमा भारती बीएचईएल इलाके भोपाल में पहुंची और वहां पर एक शराब की दुकान पर पत्थर मार कर बोतले फोड़ दी।
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया “बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, बीएचईएल भोपाल, यहां मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की संख्या है जो कि एक बड़े आहाते में लोगों को शराब परोसते हैं।
मजदूरों की बस्ती है। पास में मंदिर छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिए लोग उनकी तरफ मुंह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उन को लज्जित करते हैं। मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानों में फूँक जाती है।
यहां के निवासियों और महिलाओं ने आपत्तियां की, विरोध में धरने दिए क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है। इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया लेकिन कई साल हो गए यह नहीं हो पाया। आज मैंने प्रशासन को 1 हफ्ते के अंदर दुकान अहाता बंद करने की चेतावनी दी है।

उमा का शराब दुकान में पत्थर फेंक कर बोतल फोड़ते वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया।

कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट किया “5 राज्यों के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश में सत्ता संग्राम यानी मुख्यमंत्री की दावेदारी शुरू।
एक ने झाड़ू लेकर की सफाई… उमा भारती जी का शराब की दुकान पर पथराव हमला…. उमा जी, शराब बेचने वालों पर हमला नहीं बिकवाने वालों पर कीजिए। शुभकामनाएं।” एक और प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा “10 मार्च के बाद के परिणाम आना शुरु।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री की छुट्टी, उमा भारती ने शराब की दुकान के बहाने हाथों में पत्थर उठाए। नाम शराब की दुकान का, निशाना कहीं और ।श्रीमंत के भोपाल बंगले आने की तैयारी जोरों पर।”
वही सलूजा ने गृहमंत्री से इसी तरह का आंदोलन करने की अनुमति मांगी। हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने इसे उमाजी का निजी कार्यक्रम बताया और कहा कि वे लगातार शराबबंदी के खिलाफ बात करती रही है यानी साफ तौर पर पार्टी ने इस कार्यक्रम से पल्ला झाड़ लिया।
हालांकि उमा के फेंके गए इस पत्थर की गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी और मध्य प्रदेश की राजनीति में आने वाले दिन एक बार फिर हलचल भरे रहने वाले हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।