इंदौर एयरपोर्ट पर चौड़ीकरण का काम शुरू : फ्लाइट नहीं कर सकेगी लैंड, रात 11 से सुबह 6 तक बंद रहेगा एयरपोर्ट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा।

एयर इंडिया-1 (बोइंग 777) आसानी से लैंड हो सके, इसके लिए  रनवे के आखिरी छोर की चौड़ाई बढ़ाने का काम आज से शुरू होगा। इसके चलते एयरपोर्ट रात से सुबह तक बंद रहेगा और इस अवधि में यहां प्लेन लैंड नहीं हो सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर दोनों टर्न पैड को तीन मीटर चौड़ा किया जाएगा। टैक्सीवे को भी 3 मीटर और चौड़ा किया जाएगा।

प्रबंधन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना देने के साथ ही सभी एयर लाइंस को भी निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि रात 11 से सुबह 6 के बीच किसी भी फ्लाइट को शेड्यूल न करें।

10 से 11 बजे के बीच 5 फ्लाइट इंदौर लैंड होती है। ये सभी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट हैं।

इसलिए पहले रात दस बजे का जो समय था उसे बढ़ाकर 11 बजे किया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने रनवे सुधार के लिए रात 11 से सुबह 6 बजे तक ही उड़ानों का संचालन बंद किया है।

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के नए विमान एयर इंडिया-1 (बोइंग 777) एयरपोर्ट पर आसानी से उतर सके, इसके लिए पिछले साल 31 अगस्त को एयर इंडिया-1 विमान ने रनवे पर आकर फिर से उड़ान भरी थी।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे प्रैक्टिस का हिस्सा बताया था । यदि भविष्य में किसी भी वक्त प्रधानमंत्री का इंदौर में दौरा हो, तो बोइंग-777 सीधे  यहां लैंड कर सके। इसी ट्रायल में ये बात निकलकर आई थी कि रनवे के आखिरी छोर को चौड़ा किया जाना है।

इधर समर शेड्यूल भी लागू हुआ है जिसमें इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है। इसके अलावा दुबई, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरु, गोंदिया, जयपुर, बेलगाम, कोलकाता, रायपुर, प्रयागराज, किशनगढ़, नागपुर, जम्मू, गोवा, ग्वालियर, पुणे, लखनऊ, जबलपुर और जयपुर के लिए भी इंदौर से सीधी उड़ान रहेगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।