अरविंद सिंह लोधी
दमोह। आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) ने जिले में एक बार फिर संगठनात्मक मजबूती का परिचय देते हुए दीपराज जाटव को दोबारा दमोह जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी भंग होने के बाद सभी जिला पद स्वतः मुक्त हो गए थे। इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने नए सिरे से सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की।
इस बार नियुक्ति सीधे आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी प्रमुख एवं नगीना (उत्तर प्रदेश) से सांसद माननीय चंद्रशेखर आज़ाद जी द्वारा अपने राष्ट्रीय लेटर पैड पर की गई।
सेवा, कार्यशैली और समर्पण का मिला सम्मान
दीपराज जाटव की नियुक्ति उनके अब तक के संगठनात्मक कार्य, सामाजिक सक्रियता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए की गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए यह जिम्मेदारी दोबारा सौंपने की अनुशंसा की थी।
दीपराज जाटव ने व्यक्त किया आभार
प्रभार मिलने के बाद दीपराज जाटव ने राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, वह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है।
मैं वचन देता हूं कि सामाजिक न्याय, समानता और बहुजन एकता के लिए कार्य करता रहूंगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मुस्लिम और अन्य वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि वे पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आज़ाद जी के नेतृत्व में पार्टी को जिले में और सशक्त बनाएंगे।