इंदौर, 05 सितंबर 2025: आज सुबह 09:52 बजे, एयरइंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-1028 (दिल्ली-इंदौर) को तकनीकी खराबी के कारण इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस उड़ान में 161 यात्री सवार थे।
हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट (एटीएम) ने 09:52 बजे एएसजी नियंत्रण कक्ष को सूचित किया कि उड़ान के बाएँ इंजन में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, हवाई अड्डे पर आपातकालीन तैयारियाँ शुरू कर दी गईं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की अग्निशमन सेवा, दमकल गाड़ियाँ, एम्बुलेंस और CISF की टीमें तुरंत एप्रन क्षेत्र में तैनात की गईं।
राहत की बात यह रही कि उड़ान सुबह 09:54 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई। वर्तमान में उड़ान बे 02 पर खड़ी है, और एयरलाइन की तकनीकी टीम समस्या का आकलन कर रही है। तकनीकी खराबी को ठीक करने के प्रयास जारी हैं।
हवाई अड्डा प्रशासन और एयरलाइन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और आगे की जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
