Press "Enter" to skip to content

इंदौर के अहिरखेड़ी में रहने वाले 10 वर्षीय बाला राज्यवर्धन सिंग राठौर बड़े पर्दे पर आएंगे नजर 

इंदौर। फिल्म के डायरेक्टर संजय शर्मा,  निर्माता राजवीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि 90 के दशक कश्मीर लोगों पर पाकिस्तान द्वारा विभिन्न समुदाय के साथ ही पीड़ित पर हुए अत्याचार को लेकर फिल्म बनाई जा रही है।
फिल्म का नाम ‘द रूट ऑफ कश्मीर’ रखा गया है जिसमें इंदौर के बाल कलाकार वंश राजवर्धन सिंह राठौर जो की फिल्म में हीरो के बचपन का किरदार निभा रहे फ़िल्म के हीरो रवि घटिया के बचपन का रोल अदा करेंगे। वहीं वंश के पिता का कहना है कि वंश को बचपन से ही एक्टिंग और संगीत का शौक है, जिसकी प्रतिभा को देखते हुए हमारा संपर्क राजवीर सिंह सिसोदिया से हुआ जिन्होंने बच्चों को अपनी फिल्म में रोल दिया है।
वशं के पिता ने बताया कि जिस प्रकार 90 के दशक में कश्मीर में पंडित व अन्य समुदाय के लोगों पर अत्याचार हुए थे, वहीं फिल्म में किरदार निभा रहे वंश के परिवार पर पाकिस्तान के आतंकवाद द्वारा अत्याचार किए गए थे जिसका बदला लेने के लिए बचपन से ही उसके मन में बदले की भावना थी।
यह रोल फिल्म में वंश द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर शर्मा ने बताया फिल्म में के रूप में माहिर नारायण भाटिया लीड रोल में नजर आएंगे। वही ग्राउंड स्टाफ पर गौरव आलूने,  प्रकाश अनुले, लखन सिंह राठौर के साथ ही होटल स्टाफ का भी सहयोग है। डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि यहां फिल्म 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी, जिसकी लागत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
फिल्म की शूटिंग इंदौर के अलावा गुजरात, पश्चिम राजस्थान, ओमकारेश्वर के साथ ही शहर के मध्य स्थलों पर भी की जाएगी। वंश द्वारा बताया गया कि वह अभी 10 साल के हैं और पांचवी क्लास में पढ़ते हैं और बचपन से ही एक्टिंग और म्यूजिक का शोक है। इस फिल्म में मुझे मेन हीरो भाटिया के बचपन का रोल करने का मौका मिला है जिससे मैं काफी खुश हूं।
सोर्स : संदीप गोयल 8964847859, director rajveer singh sisodiya 7509839102
Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »