इंदौर के अहिरखेड़ी में रहने वाले 10 वर्षीय बाला राज्यवर्धन सिंग राठौर बड़े पर्दे पर आएंगे नजर 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर। फिल्म के डायरेक्टर संजय शर्मा,  निर्माता राजवीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि 90 के दशक कश्मीर लोगों पर पाकिस्तान द्वारा विभिन्न समुदाय के साथ ही पीड़ित पर हुए अत्याचार को लेकर फिल्म बनाई जा रही है।
फिल्म का नाम ‘द रूट ऑफ कश्मीर’ रखा गया है जिसमें इंदौर के बाल कलाकार वंश राजवर्धन सिंह राठौर जो की फिल्म में हीरो के बचपन का किरदार निभा रहे फ़िल्म के हीरो रवि घटिया के बचपन का रोल अदा करेंगे। वहीं वंश के पिता का कहना है कि वंश को बचपन से ही एक्टिंग और संगीत का शौक है, जिसकी प्रतिभा को देखते हुए हमारा संपर्क राजवीर सिंह सिसोदिया से हुआ जिन्होंने बच्चों को अपनी फिल्म में रोल दिया है।
वशं के पिता ने बताया कि जिस प्रकार 90 के दशक में कश्मीर में पंडित व अन्य समुदाय के लोगों पर अत्याचार हुए थे, वहीं फिल्म में किरदार निभा रहे वंश के परिवार पर पाकिस्तान के आतंकवाद द्वारा अत्याचार किए गए थे जिसका बदला लेने के लिए बचपन से ही उसके मन में बदले की भावना थी।
यह रोल फिल्म में वंश द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर शर्मा ने बताया फिल्म में के रूप में माहिर नारायण भाटिया लीड रोल में नजर आएंगे। वही ग्राउंड स्टाफ पर गौरव आलूने,  प्रकाश अनुले, लखन सिंह राठौर के साथ ही होटल स्टाफ का भी सहयोग है। डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि यहां फिल्म 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी, जिसकी लागत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
फिल्म की शूटिंग इंदौर के अलावा गुजरात, पश्चिम राजस्थान, ओमकारेश्वर के साथ ही शहर के मध्य स्थलों पर भी की जाएगी। वंश द्वारा बताया गया कि वह अभी 10 साल के हैं और पांचवी क्लास में पढ़ते हैं और बचपन से ही एक्टिंग और म्यूजिक का शोक है। इस फिल्म में मुझे मेन हीरो भाटिया के बचपन का रोल करने का मौका मिला है जिससे मैं काफी खुश हूं।
सोर्स : संदीप गोयल 8964847859, director rajveer singh sisodiya 7509839102
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।