Press "Enter" to skip to content

14 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी आज से 

-शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 14 दिनों तक निकलेगी प्रभातफेरी, शोभायात्रा व पालकी में शामिल होने का भक्तों देंगे निमंत्रण
-प्रभातफेरी में मानव सेवा कार्यों के साथ वृक्षारोपण करने का देंगे संदेश

इन्दौर। सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ एवं सांवरिया गो सेवा समिति की मेजबानी में 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके पूर्व 14 दिनों तक लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी शहर के अलग-अलग स्थानों से निकाली जाएगी। जिसमें पदयात्री संघ द्वारा भक्तो को 11 दिवसीय पदयात्रा व शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। 14 दिवसीय प्रभातफेरी की शुरुआत शनिवार 16 जुलाई को धार रोड स्थित नावदा पंथ से सुबह 6.30 बजे निकाली जाएगी। नावदा पंथ से निकलने वाली लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी की तैयारियों के लिए भक्तो द्वारा सोशल मीडिया पर आमंत्रण दिया गया है।  लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी के मार्ग में भक्तों व पदाधिकारियों द्वारा मानव सेवा कार्य भी किए जाएंगे। वहीं वृक्षारोपण का संदेश भी रहवासियों व श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।
:: इन स्थानों से निकलेगी प्रभातफेरी ::
14 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में सुबह 6.30 बजे से निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत 16 जुलाई को धार रोड नावदा पंथ से होगी। इसी क्रम में दूसरी प्रभातफेरी 17 जुलाई को जनता कालोनी, 18 को राज नगर, 19 को अखण्ड नगर, 20 को रामबली नगर, 21 को रूप नगर, 22 को सिमरोल, 23 को नंदबाग, 24 को सिलिकॉन सिटी, 25 को तराना दर्जीकुराडिया, 26 को विद्या पैलेस, 27 को अशोक नगर, 28 को धरमपुरी, 29 को उमंग पैलेस से निकाली जाएगी।
:: 9 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा एवं पदयात्रा ::
लड्डू गोपाल की 14 दिवसीय प्रभातफेरी के पश्चात मंगलवार 9 अगस्त को भव्य सांवरिया सेठ की शोभायात्रा प्रात: 8 बजे बड़ा गणपति मंदिर से निकाली जाएगी। वहीं इस शोभायात्रा में इन्दौर के भक्तों के साथ-साथ राजस्थान के भक्त शामिल होंगे। शोभायात्रा बड़ागणपति से प्रारंभ होकर मरीमाता पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा। वहीं समापन के पश्चात शोभायात्रा पदयात्रा के रूप में बदलकर भक्त 11 दिवसीय पैदल यात्रा कर 18 अगस्त को सांवरियाजी के दरबार पहुंचेंगे। जहां जन्माष्टमी पर्व पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्री 8 बजे किया जाएगा। वहीं 20 अगस्त को प्रात: 5.15 बजे सांवरियाजी को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की जाएगी। 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा के लिए अभी से भक्तों ने पंजीयन कराना शुरू कर दिए हैं। 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा में भक्तों एक दिन में 35 से 40 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। वहीं 11 दिनी पैदल यात्रा के लिए 10 से अधिक पड़ाव भी बनाए गए हैं। जिसमें पदयात्रियों की रहने, खाने एवं ठहरने की व्यवस्था समिति द्वारा ही की जाएगी।
Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »