इन्दौर के 83 हजार से अधिक किसानों के खाते में जमा हुई 16.62 करोड़ रू. से अधिक की राशि 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश के  82 लाख कृषक परिवार को 1700 करोड़ रूपये किसान कल्याण योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक से किसानों को खाते में जमा किये।
यह कार्यक्रम रीवा से प्रसारित हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से इन्दौर जिले के 83 हजार 147 कृषक परिवार को 16 करोड़ 62 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा हुए। प्रत्येक कृषक परिवार के खाते में दो-दो हजार रुपये की दर से राशि जमा की गई।

इस अवसर पर इन्दौर में भी स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर तथा अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मूंग की दाल का वितरण भी किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देपालपुर के 26 हजार 508 हितग्राहियों को 5 करोड़ 30 लाख 16 हजार रूपये, सांवेर के 18 हजार 34 हितग्राहियों को 3 करोड़ 60 लाख 68 हजार रूपये, डॉ. अम्बेडकर नगर महू के 15 हजार 543 हितग्राहियों को 3 करोड़ 10 लाख 86 हजार रूपये, हातोद के 9 हजार 198 हितग्राहियों को एक करोड़ 83 लाख 96 हजार रूपये, खुड़ैल के 6 हजार 660 हितग्राहियों को एक करोड़ 33 लाख 20 हजार रूपये, कनाड़िया के दो हजार 290 हितग्राहियों को 45 लाख 80 हजार रूपये, राऊ के दो हजार 40 हितग्राहियों को 40 लाख 80 हजार रूपये, बिचौलीहप्सी के एक हजार 792 हितग्राहियों को 35 लाख 84 हजार रूपये, मल्हारगंज के 841 हितग्राहियों को 16 लाख 82 हजार रूपये तथा जूनी इन्दौर के 241 हितग्राहियों को चार लाख 82 हजार रूपये की राशि वितरित की गई।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।