एमडी ड्रग्स केस के बाद दूसरा सबसे बड़ा चालान
इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले इंदौर और आसपास की कोर्ट में फर्जी ऋण पुस्तिका और एफडी पर जमानत करवाने वाले करण चावड़ा और प्रकाश के गिरोह को पकड़ा था।
मामले में पुलिस ने अब तक 39 फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया है , जबकि कुछ की अभी भी तलाश है जो इस तरह फर्जी ऋण पुस्तिका और एफडी पर आरोपियों की जमानत करवाते थे।
पुलिस ने अभी तक पकड़े गये 39 फर्जी जमानतदारों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया जो कि 2300 पन्नों का है, पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश चालानों में यह दूसरा सबसे बडा़ चालान हे इसके पहले एमडी ड्रग्स के मामले में बड़ा चालान पेश किया गया था।
हालांकि पुलिस बड़े चालान कम ही पेश करती है कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच ने करोड़ों की एमडी ड्रग्स के मामले में 36 आरोपियों को पकड़ा था इनके खिलाफ 10 हजार पन्नों का चालान पेश किया गया था। आमतौर पर ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त पुलिस बड़े चालान पेश करती है ।

