26 दिवसीय साईं बाबा प्रभातफेरी महोत्सव 16 मार्च से

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

शहर की चारों दिशाओं में गूंजेंगे साईं बाबा के जयकारे, 10 अप्रैल रामनवमी पर निकालेंगे भव्य शोभायात्रा

इन्दौर। देवी अहिल्या साईं सोशल भक्त समिति द्वारा इस वर्ष सांई बाबा प्रभातफेरी महोत्सव 26 दिवसीय मनाया जाएगा। साईं बाबा प्रभातफेरी महोत्सव के तहत पूरे माह साईं भक्तों द्वारा अलग-अलग कालोनियों और मोहल्लों में यह प्रभातफेरी सुबह 5 से 8 बजे तक निकाली जाएगी।
वहीं प्रभातफेरी के माध्यम से सांई भक्त रहवासियों को 10 अप्रैल रामनवमी पर मल्हारगंज स्थित छोटा गणपति मंदिर से निकाली जाने वाली सांई बाबा की  भव्य पालकी यात्रा निमंत्रण भी इस दौरान श्रद्धालुओं को देंगे।
16 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित 26 दिवसीय साईं बाबा प्रभातफेरी महोत्सव की तैयारियों को लेकर खातीपुरा स्थित होटल में रविवार को साईं भक्तों की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें सभी साईं भक्तों ने प्रभातफेरी व रामनवमी पर निकलने वाली सांई बाबा की पालकी यात्रा के लिए अपने-अपने विचार व सुझाव भी रखे।
देवी अहिल्या साईं सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर, भूपेंद्र चोपड़ा एवं रजनीकांत जोशी ने बताया कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर शहर में परंपरागत निकलने वाली सांई बाबा की प्रभातफेरी कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो सालों से स्थगित की गई थी। इस वर्ष कोरोना की स्थिति व जनजीवन सामान्य होने पर सभी साईं भक्तों ने पूरे माह बाबा की प्रभातफेरी व रामनवमी पर भव्य पालकी यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। साईं बाबा प्रभातफेरी महोत्सव शहर की चारों दिशाओं में एक माह तक मनाया जाएगा। साईं बाबा प्रभातफेरी महोत्सव के लिए समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों और युवाओं द्वारा तैयारियां की जा रही है। 16 मार्च से निकलने वाली प्रभातफेरी के लिए समय, स्थान व प्रभातफेरी आयोजकों को दिशा-निर्देश देने हेतु समिति का गठन भी किया जा चुका है। जो पूरे माह प्रभातफेरी  निकलने से लेकर समापन तक सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। प्रभातफेरी महोत्सव साईं भक्तों द्वारा बुधवार 16 मार्च से 8 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसके तहत सुबह 5 से 8 बजे तक साईं भक्तों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों व कालोनियों से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। वहीं रविवार 10 अप्रैल को शाम 5 बजे मल्हारगंज स्थित छोटा गणपति मंदिर से बाबा की भव्य पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें साईं भक्तों द्वारा नगरवासियों को सामाजिक सरोकार के संदेश दिए जाएंगे।
अलग-अलग क्षेत्रों में 26 समितियों का गठन
देवी अहिल्या साईं सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि खातीपुरा स्थित होटल गोमती में हुई सांई भक्तों की बैठक में प्रभातफेरी मार्ग की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग सुझाव व प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। जिन पर विचार मंथन करने के बाद सांई पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जिस स्थान व क्षेत्र से साई प्रभातफेरी निकाली जाएगी वहां 10 युवाओं की समितियों का गठन प्रभातफेरी आयोजकों द्वारा ही किया जाए और उन्हें प्रभातफेरी प्रारंभ से समापन तक मार्ग में सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी जाए। इस पर समिति के पदाधिकारियों ने एक मत होकर समर्थन भी दिया। 26 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में श्याम आशीजा, अजय बियाणी, घनश्याम यादव, कैलाश गुप्ता, भागवत चौहान, मनीष जिंदल, चेतन शर्मा, सूरज ठाकुर, संतोष नरवरिया सहित सैकड़ों पदाधिकारी व सांई भक्त मौजूद थे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।