अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन ने रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ का खिताब किया अपने नाम, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली मोटी रकम

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Bollywood News. रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ को पिछले दिनों पर्दे पर दिखाया जा रहा था, जिस शो के विनर का भी नाम सामने आ गया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने स्टार प्लस के रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ का खिताब अपने नाम कर लिया है।

अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन को सबसे पहले बहुत-बहुत बधाइयां। टीवी की मोस्ट फेवरेट जोड़ी अब ‘स्मार्ट जोड़ी’ बन गई है।

अंकिता और विक्की के लिए उनकी जीत बहुत खास है, क्योंकि कपल ने अपनी ड्रीम वेडिंग के कुछ दिनों बाद ही रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और अब उन्होंने इस शो के विनर का खिताब अपने नाम करके ये साबित कर दिया है को वो दोनों वाकई में मेड फॉर ईच अदर हैं।अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विनिंग मोमेंट का एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें विनर का खिताब अपने नाम करके अंकिता और विक्की बहुत ज्यादा खुश हैं।

ये जोड़ी रही रनर अप

स्मार्ट जोड़ी के रनर अप्स बलराज सयाल और दीप्ति तुली बने हैं। इस शो में टीवी की दुनिया की कई जानी-मानी जोड़ियों ने हिस्सा लिया था। शो में अर्जुन बिजलानी, राहुल महाजन, मोनालिसा, भाग्यश्री अपने लविंग पार्टनर संग शामिल हुए थे लेकिन सभी को पीछे छोड़ते हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है।

बात अगर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिलेशनशिप की करें तो सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप होने के बाद अंकिता की जिंदगी में विक्की आए। दोनों ने काफी सालों तक एक-दूजे को डेट भी किया। सालों तक एक-दूजे को जांच-परखने के बाद इस कपल ने पिछले साल 14 दिसंबर को मुंबई में शादी की थी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।