कई इंजीनियर से लेकर बाबूओ का भी हुआ निधन
इंदौर । पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पोलोग्राउंड में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन दिनों मैदानी अमले का हौसला अफजाई की जा रही है, इसके लिए लगातार मैदान में काम करने वाले कर्मचारी से लेकर इंजीनियरों से चर्चा कर उन्हें काम के लिए भी राजी किया जा रहा है तथा हिम्मत बढाने का काम लगातार इन दिनों चल रहा है।
पिछले मात्र 15 दिनों में 50 से अधिक बिजली कर्मियों की कोरोना से मौत बाद से ही बड़े पैमाने पर मैदानी अमले के कर्मचारी से लेकर अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं, तो कई लोगों ने छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दे रखी है ।
इन सबको देखते हुए और बिजली सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को सप्लाई करने के लिहाज से कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अब कर्मचारियों से लेकर इंजीनियरों से चर्चा करना शुरू कर दी है और रोजाना उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है ताकि बिजली सप्लाई का काम सुचारू रूप से चल सके।
अभी हाल ही में शहर अधीक्षण यंत्री कार्यालय में दो बाबू सहित कुछ कर्मचारियों का निधन हो गया तो वहीं 4 से 5 इंजीनियरों की कोरोना से निधन होने के बाद कर्मचारियों में एक तरह से घबराहट हो गई है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
यही कारण है कि इन दिनों कर्मचारी से लेकर अधिकारी में भी लगातार मैदान से गायब रहने या फिर छुट्टी लेने का क्रम जारी है और एक तरह से घबराहट फैली हुई है ।
इसको देखते हुए अधिकारी द्वारा लगातार मैदानी अमले से रोजाना दिन में कई मर्तबा चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है।
बिजली कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते मात्र 15 से 20 दिनों में ही 50 से अधिक कर्मचारियों का कोरोना से निधन हो जाने के बाद कर्मचारियों में एक तरह से घबराहट फैल गई है। हम लोग रोजाना कर्मचारियों से चर्चा कर हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं मैदानी अमले में स्टाफ की कमी आ गई है तो कई लोग छुट्टी की चर्चा भी कर रहे हैं लेकिन हम लोग रोजाना बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों को भी देख रहे हैं और हौसला भी बढ़ा रहे हैं । मेरे कार्यालय में ही दो बाबू की मृत्यु होने के साथ-साथ कई इंजीनियर का भी कोरोना से निधन हो गया है।
[/expander_maker]