निजी कॉलेज के छात्र- छात्राएं सिमरोल क्षेत्र में वाटर फॉल के समीप पिकनिक मनाने गए। दो छात्र नहाते समय पानी में गुरुवार देर रात डूब गए थे। पुलिस के अनुसार वहां 8 बाइक थी, इस वजह से छात्र-छात्राओं की संख्या कितनी थी, स्पष्ट नहीं हो रहा।[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
सिमरोल पुलिस का कहना है कि ग्रुप से अलग होकर दो छात्राएं जंगल में भटक गई, जो बमुश्किल मिली। वही फॉल के समीप नहा रहे दो छात्र पानी में डूब गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद एक छात्र के शव को बाहर निकाल लिया गया, जिसका नाम 20 वर्षीय छात्र वीरेंद्र पिता हरिसिंह पंवार निवासी टिगरिया बादशाह है। एक अन्य लापता छात्र का नाम हर्ष गुप्ता है जो अभी लापता हैं। वह मूल रूप से सीधी का रहने वाला है । जिसका शव अब तक बरामद नही हुआ है। शुक्रवार सुबह एनडीआरएफ द्वारा शव को खोजा जा रहा है ।
पुलिस की माने तो 8 बाइक पर कुछ छात्र-छात्राएं यहां पर पिकनिक मनाने आए थे। इनमें से 4 छात्र नीचे नहाने के लिए उतर गए जिसमें से 2 छात्र डूब गए। छात्रों ने पुलिस को बताया कि कॉलेज से वह घूमने के लिए निकले थे और 3.30 बजे के करीब हादसा हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ छात्राएं भी इनके साथ मौजूद थी। हादसे के बाद छात्राएं इतनी घबरा गई थी कि वह रास्ता भटक गई थी जिन्हें पुलिस ने खोजा। गुरुवार को अधिक अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं पाया था और इसी वजह से शुक्रवार सुबह से छात्र की खोजबीन शुरू की गई ।[/expander_maker]
This article had me laughing and learning! For additional insights, check out: EXPLORE NOW. Any thoughts?