JEE Main Answer Key March 2021: इस समय जारी हो सकते हैं जेईई मेन परीक्षा के ‘आंसर की’, देखें अपडेट्स

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मार्च 2021 में आयोजित की जारी जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। परीक्षा का आयोजन आज 17 मार्च और कल 18 मार्च को दो-दो पालियों में आयोजित किया जाना है। वहीं, परीक्षा में सम्मिलित हो चुके उम्मीदवार अब जेईई मेन ‘आंसर की’ मार्च 2021 की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भले ही विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं एग्जाम एक्सपर्ट्स द्वारा जेईई मेन मार्च के पहले दिन के दोनो पालियों के लिए अनऑफिशियल ‘आंसर की’ जारी किये हैं, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किये जाने वाले ऑफिशियल ‘आंसर की’ के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

इस दिन जारी हो सकते हैं ‘आंसर की’

दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा फरवरी सेशन की जेईई मेन परीक्षा 2021 के पैटर्न को देखें तो एजेंसी ने तीन दिनों में अनौपचारिक ‘आंसर की’ जारी कर दिये थे। पहले चरण की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गयी थी, प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 1 मार्च को जारी किये गये थे। इसके बाद उम्मीदवारों से आमंत्रित आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल ‘आंसर की’ 7 मार्च को जारी की गयी थी और पहले चरण के नतीजे 8 मार्च को घोषित हुए थे। इसी के अनुसार माना जा रहा है कि 18 मार्च को समाप्त होने वाली जेईई मेन 2021 परीक्षा के दूसरे चरण के प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 21 मार्च तक जारी किये जा सकते हैं। एजेंसी द्वारा जेईई मेन मार्च 2021 ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर जारी किये जाएंगे।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

ज्यादातर क्वेश्चंस एनसीईआरटी से, पेपर ‘डिफिकल्ट’

वहीं, दूसरी तरफ जेईई मेन मार्च 2021 में सम्मिलत हो रहे उम्मीदवारों द्वारा पहले दिन की दोनो पालियों के पेपर को थोड़ा ‘डिफिकल्ट’ माना गया। इन परीक्षार्थियों को मानना था कि पेपर के विभिन्न सेक्शन में पूछे गये ज्यादातर प्रश्न एनसीईआरटी कॉन्सेप्ट पर आधारित थे।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
14 Comments