अरबाज खान (Arbaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी (Giorgia Andriani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने बोल्ड वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपना एक वीडियो (Giorgia Andriani Pool Video) शेयर किया है। इसमें वह बिकिनी में पूल में स्विमिंग करती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह रेड बिकिनी पहन कर पूल में तैर रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना ‘सपोरे दी साले’ बज रहा है। उन्होंने अपने फैंस से इस गाने का मतलब पूछा है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
बता दें कि साल 1963 में गाने ‘सपोरे दी साले’ को इटैलियन सिंगर गिनो पाओली ने रिकॉर्ड किया था। इस गाने का मतलब नमक का स्वाद होता है। बताते चलें कि जॉर्जिया एंड्रियानी इन दिनों वो इटली में अपने पूरे परिवार के साथ समय बिता रही हैं।
काम की बात करें तो जॉर्जिया एंड्रियानी के ‘वेलकम टू बजरंजपुर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘कैरोलिन एंड कामाक्षी’ से एक्टिंग डेब्यू किया है। जॉर्जिया एंड्रियानी सिंगर मीका सिंह के साथ ‘रूप तेरा मस्ताना’ म्यूजिक एल्बम में नजर आई थीं।
[/expander_maker]