मध्य प्रदेश बोर्ड के नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को ओपन बुक परीक्षा के तहत जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ओपन बुक पैटर्न के तहत घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी उत्तर पुस्तिका
हालांकि अगर बैठक में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की ओपन बुक पैटर्न के तहत परीक्षा कराने पर सहमति बनती है तो छात्रों को घर पर रह कर ही परीक्षा देनी होगी। इस पैटर्न के तहत छात्रों को घर पर उत्तर पुस्तिका भेजी जाएगी। विद्यार्थियों को इस उत्तर पुस्तिका में जवाब लिखकर स्कूल में जमा करवाना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का यह मानना है कि इस परीक्षा प्रणाली से छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
शिक्षा मंडल ने जारी किया नौवीं और ग्यारहवीं परीक्षा का शेड्यूल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी डेटशीट के मुताबिक 12 अप्रैल से परीक्षा प्रस्तावित हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्यालयों और महाविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। राजधानी भोपाल सहित 13 जिलों में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं सरकार द्वारा महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से लगी सीमाओं को भी सील करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं होना कठिन प्रतीत हो रहा है।
रेडियो व दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 अप्रैल से आठवीं तक के छात्रों के लिए दूरदर्शन और रेडियो पर शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण करना शुरू कर दिया है। सुबह 10 से 11 बजे तक और शाम 5 से 5.30 बजे तक रेडियो पर और दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक दूरदर्शन पर यह शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
[/expander_maker]