Press "Enter" to skip to content

Indore Education News : इंदौर शिक्षा की 4 खास ख़बरें

1. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी पिछले कई दिनों से हैकर्स के निशाने पर है। यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. रेणु जैन का ई-मेल आईडी एक बार फिर हैक कर लिया गया है। इससे कई लोगों को मेल भेजे गए हैं। एक बार पहले भी उनका ई-मेल आईडी हैक कर लिया गया था। उससे पहले रजिस्ट्रार सहित कई प्रोफेसर के ई-मेल आईडी हैक कर अधिकारियों, प्रोफेसर और अन्य से रुपए मांगे जा चुके हैं।
2. बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया की हरी झंडी के बाद अब देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) एलएलबी से लेकर बीएएलएलबी तक की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गई है। परीक्षा किस प्रणाली से करवाई जाए, इसके लिए मंगलवार को लॉ परीक्षा बोर्ड की बैठक रखी गई है। इसमें अंतिम रूप से फैसला किया जाएगा कि परीक्षा कब हो।
3. 15 मार्च से अब तक लगभग ढाई माह देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी बंद रही, लेकिन ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया के जरिए घर बैठे ही यूनिवर्सिटी ने 175 छात्रों को नौकरी दिलवा दी। खास बात यह है कि औसत पैकेज भी बढ़ गया। यह 4 लाख से सीधे 5 लाख पर पहुंच गया है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

4. डीएवीवी के विभागों में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। शनिवार को एमपी आनलाइन ने परीक्षा के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया और विश्वास जताया कि ऑनलाइन टेस्ट का पेपर पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा। पेपर को देखने और बदलाव करने का अधिकार सिर्फ विश्वविद्यालय के पास होगा। बकायदा पेपर की सिक्योरिटी रखी है, जिसमें बिना पासवर्ड के सिस्टम चलाना संभव नहीं है। ये पासवर्ड सिर्फ विश्वविद्यालय के पास रहेगा। हालांकि एजेंसी का एक और टेक्निकल प्रेजेंटेशन होना बाकी है, जो अगले सप्ताह रखा है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »