भोपाल. मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने नई ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है. प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक ट्रांसफर हो सकेंगे. पहले अनुसूचित क्षेत्रों के खाली पदों को भरा जाएगा. कोरोना से गंभीर बीमार होने वालों को प्राथमिकता मिलेगी. यदि सरकारी प्रक्रिया से उनका ट्रांसफर हो रहा होगा, तो इस आधार पर उनका तबादला रोक भी दिया जाएगा. अभी यह छूट कैंसर, किडनी खराब, ओपन हार्ट सर्जरी आदि के चलते नियमित जांच कराने वाले कर्मियों को मिलती है.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 1 से 31 जुलाई तक के लिए ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाया जा रहा है. बजट सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 1 से 31 मई बीच ट्रांसफर हो सकेंगे. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण नीति को लंबित कर दिया गया था.
[/expander_maker]