नर्सिंग स्टाफ अवकाश पर, अस्पताल के गेट पर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर .नर्सिंग स्टाफ लंबित मांगें पूरी करने के लिए सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहा। करीब 500 मेल और फीमेल स्टाफ के अवकाश पर रहने से एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एमवायएच, चाचा नेहरू, कैंसर, एमटीएच, सुपर स्पेशियलिटी सहित अन्य अस्पतालों की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई।
हालांकि हड़ताल की सूचना पहले से होने की वजह से कॉलेज प्रबंधन ने कुछ व्यवस्था की थी, लेकिन मरीजों की संख्या के अनुपात में वह नाकाफी रही। इसके चलते ओपीडी से ओटी और वार्ड से लैबोरेटरी तक मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे। न तो उन्हें समय पर दवाइयां मिलीं और न ही जांच हो सकी। ओपीडी में भी डॉक्टर तो समय पर पहुंचे, लेकिन व्यवस्था बनाने के लिए डॉक्टर नहीं होने से वहां अव्यवस्था फैल गई।
सामूहिक अवकाश होने के कारण जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक के नेतृत्व में पूरा स्टाफ एमवायएच के गेट पर एकत्र हुआ और मांगें पूरी करने के लिए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पाठक ने बताया कि सरकार ने अब भी मांगें नहीं मानीं तो दो दिन बाद 30 जून से बेमुद्दत हड़ताल शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन द्वारा जून माह की शुरुआत में मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद भी राज्य शासन ने ठोस कदम नहीं उठाया। यही वजह है कि एसोसिएशन द्वारा अब हड़ताल का रुख किया जा रहा है। ये हैं मांगें

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

नर्सेस एसोसिएशन द्वारा अन्य राज्यों की तरह मप्र में कार्यरत सभी नर्सेस को उच्च स्तरीय वेतनमान ग्रेड-2 देने, पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने की मांग के साथ ही कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ ही
प्रबंधन का दावा, नहीं हुई दिक्कत, सर्जरी भी हुई
एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने कहा कि सुबह की शिफ्ट में 104 नियमित नर्सिंग स्टाफ और एनएचएम के अंतर्गत संविदा पर पदस्थ 39 नर्सिंग स्टाफ ने काम किया। ओपीडी यथावत चली। सोमवार को 2058 मरीज ओपीडी पहुंचं। इसके साथ ही हड़ताल के बावजूद पहले से तय सर्जरी भी हुई। इसके अलावा 26 मेजर सर्जरी भी की गईं।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।