Indore News इंदौर. थाना तेजाजीनगर इंदौर पर फरियादी धर्मेन्द्र कदम द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 27.06.2021 को राऊ गोल चौराहे से अपने ऑटो में चार सवारी लेकर तेजाजीनगर चौराहा आ रहा था कि रात्रि 10 बजे करीब आटो में बैठे दो बदमाशों द्वारा राजस्थानी ढाबे के पास बाथरूम का बहाना बनाकर आटो रुकवाया. जैसे ही मैंने आटो रोका तो दो बदमाशों ने मुझे ऑटो से बाहर खींच लिया तीसरे व्यक्ति ने मेरी गर्दन पर चाकू रखा और मेरे पास रखे नकदी तथा ऑटो रिक्शा मुझे चाकू मार छीनकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजी नगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 368/2021 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंचार्ज थाना प्रभारी उनि अमृतलाल गवरी को एक पुलिस टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा हुलिये के आधार पर आरोपी गणों की तलाश करते दिनांक 28.06.2021 को मुखबिर की सूचना पर रालामंडल अभ्यारण के आगे तिल्लौर रोड इंदौर से आरोपीगण.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
मोहित पिता दिनेश गुर्जर उम्र 22 साल, रितीक पिता रितेश राव उम्र 18 साल, शकील शेख पिता रसीद उम्र 25 साल,अरुण पिता मानसिंह मंडलोई उम्र 25 साल सभी निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा बदमाशों से फरियादी से लूटा गया ऑटो रिक्शा तथा नगदी बरामद किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी गणों से अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि अमृतलाल गवरी, उन श्यामलाल नंबर ,देवेन्द्र सिंह परिहार, नितीन बिल्लौरिया,कृष्ण चंद्र शर्मा , अखिलेश भदौरिया,नरेन्द्र मंसारे,नारायण, सौरभ शर्मा, नितीश ,अनिल एवं,मुकेश मावी की सराहनीय भूमिका रही।
[/expander_maker]