Press "Enter" to skip to content

दर्दनाक हादसा : बोलेरो पर पलटा डंपर, 3 की मौत गलती किसी और की सजा किसी और ने भुगती

MP NEWS. दर्दनाक हादसा इंदौर-बैतूल हाईवे पर सोमवार देर रात हुआ। देवास जिले के ग्राम राघौगढ़ और अकबरपुर के बीच इंदौर से आ रही बोलेरो पर नेमावर से रेत भरकर आ रहा डंपर पलट गया। बोलेरो में सवार 8 लोगों में से दो साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर घायल हो गए। हादसा सड़क पर लड़ रहे बाइक सवारों के बचाने के चक्कर में हुआ।

पुलिस के अनुसार डंपर पलटकर बोलेरो के आगे की हिस्से पर गिरा था, जिससे आगे बैठे दोनों लोग और बच्ची की मौत हो गई। बोलेरो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में प्रदीप व्यास (40), उसकी दो साल की बेटी दिव्यांशी और कमलेश लोवंशी (30) की मौत हो गई। वहीं, किरण व्यास (30), शीतल व्यास (24), मोनिका (35), विष्णु प्रसाद (45) और संदीप व्यास (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मालपाठ जिला सिवनी मालवा के हैं। घायलों को इंदौर रेफर किया गया।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवे पर दो बाइक सवार झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान डंपर तेजी से आया। दोनों को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और डंपर अनियंत्रित होकर साइड से क्राॅस कर रही बोलेरो पर पलट गया।

जेसीबी से रेत हटाई गई, तब मृतक और घायल निकाले गए

हादसे के बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गई। बोलेरो में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही जेसीबी और क्रेन बुला ली, जिससे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Madhya Pradesh Latest NewsMore posts in Madhya Pradesh Latest News »
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »