Indore News । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने इंदौर संभाग के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये हैं कि जल जीवन मिशन से संबंधित सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किये जायें। मंत्री यादव ने स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर व उज्जैन संभाग के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री व अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक में जल जीवन मिशन संबंधी कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव के साथ-साथ प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के. के. सोनगरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री यादव ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि विकास कार्यों को अब पूरी गति के साथ शुरू करना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर में शुद्ध जल पहुंचाने की घोषणा की थी। हमारे मुख्यमंत्री जी ने यह समयसीमा वर्ष 2023 निर्धारित की है। अतः इस समयसीमा का ध्यान रखते हुए स्वीकृत सभी कार्य पूरी गति के साथ करायें। उन्होंने कहा कि पहले वर्षा भरपूर होती थी, जिससे नदी-नालों में साल भर पानी भरपूर रहता था। मंत्री यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि आँगनवाड़ी व स्कूलों में आगामी 15 अगस्त तक पेयजल व शौचालयों के लिए जलस्त्रोत की व्यवस्था हर हाल में की जाना है।
[/expander_maker]