Indore News. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की गई टिप्पणी के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और चौराहे चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बिना मास्क वाहन चलाने वालों के खिलाफ 200 की चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना अभी भी कोरोना वायरस से संबंधित इक्का-दुक्का पेशेंट मिल रहे हैं। अलबत्ता ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है, लेकिन कोरोना वायरस के थर्ड वेरिएंट को मद्देनजर रखते हुए शासन प्रशासन उसकी रोकथाम को लेकर अभी से सतर्कता बरत रहा हैं। खुद मुख्यमंत्री लगातार प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके व्यवस्था और संसाधन को लगे दुरुस्त करने में हुए हैं। इंदौर में इसके लिए अलग से बेड और दवाइयों का इंतजाम भी किया जा रहा है। दूसरी तरफ लगातार टीकाकरण शिविर आयोजित करके, लोगों को इसकी रोकथाम और बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब इंदौर आए थे तो यहां लोगों को मास्क नहीं पहना हुआ देखकर उन्होंने बड़ा आश्चर्य व्यक्त किया और उन्होंने लोगों से कहां कि वह कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करें। अभी इसका असर कम हुआ है, खत्म नहीं हुआ है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी के बाद जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने इस मामले में सख्ती शुरू कर दी है। इसका असर आज इंदौर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर नजर आया। गुरुवार को नगर निगम की टीम इंदौर के सभी प्रमुख चौराहों पर उतर गई और उसने मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 200 रु. की चालानी कार्रवाई कर दी। नगर निगम की सख्ती और कार्रवाई देख कर कई लोगों ने चौराहों से गुजरना ही बंद कर दिया और वे आसपास की गलियों से गंतव्य पर पहुंचने का प्रयास करते देखे गए चौराहों पर नगर निगम की कम से कम पांच लोगों की टीम सक्रिय नजर आई. जिन्होंने वाहन चालकों के फोटो भी लिए और 200 की रसीद भी काट दी तथा हाथों हाथ चालन भरवाया नगर निगम की इस कार्रवाई से एक बार फिर वाहन चालकों में तथा कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
[/expander_maker]