Indore News – तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना से निपटने संबंधी व्यवस्थाओं को आगामी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

15 दिन में सभी प्राइवेट अस्पताल पूरा करें

Indore News  | इन्दौर जिले में कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी प्रायवेट अस्पताल संचालकों को निर्देश दिये गये है कि सभी व्यवस्थाएं आगामी 15 दिन में पूरी कर लें। उनके अस्पतालों में नवजात शिशुओं, अन्य बच्चों और गर्भवती माताओं के इलाज के लिये जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित संख्या में तय किये गये बेड तैयार कर लें।

इनके लिये आईसीयू और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाये यह निर्देश कल शाम यहां व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिये गठित समिति द्वारा प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों की ली गई बैठक में दिये गये।

बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने की। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हेमंत जैन तथा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि शासकीय एवं निजी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं, एक माह तक के नवजात शिशु तथा 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड ईलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

इन व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिये जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तथा चिकित्सकों की संयुक्त मॉनीटरिंग समिति का गठन किया है। इस समिति में विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को अध्यक्ष बनाया गया है।

अपर कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर समिति के सचिव तथा राज्य स्तरीय कोविड टॉस्क फोर्स के सदस्य डॉ. निशान्त खरे, इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन के डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, नर्सिंग होम एसोसिएशन के डॉ. सुरेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या सदस्य है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।