Indore News – शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News: उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर, मनीष कपूरिया के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, इन्दौर अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर  अनिल कुमार पाटीदार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में किस प्रकार कमी लायी जाये, इस उद्देश्य से शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात व्यवस्था के साथ-साथ ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से विशेषरूप से कार्यवाही करायी गई।

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा समय-समय पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाता रहता है। शनिवार को यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। शहर के बंगाली चौराहा, मधुमिलन चौराहा, निपानिया, नोलखा, मुसाखेडी, पलासिया, मालवामील चौराहों, महूनाका चन्दन नगर राजवाडा, बड़ागंणपती, पलसीकर, गंगवाल गोपुर चौराहा, चोईथराम चौराहा पर यातायात के अधिकारियों व्दारा 37 वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही की जाकर उनके वाहन जप्त कर थाना यातायात में खड़े किये गये एवं प्रकरण निराकरण की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय इन्दौर भेजे गये। साथ ही लायसेन्स निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इन्दौर भेजे जायेंगे।
उपरोक्त कार्यवाही के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध भी यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जिसमे वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करते 14 वाहन चालक, हेलमेट नहीं पहनने वाले 61, संकेत उल्लंघन करने वाले 158, बिना नम्बर प्लेट 11 एवं अन्य धाराओं में 64 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर राशि 131,000/- रुपये समन शुल्क जमा कराया गया।
इन्दौर यातायात पुलिस वाहन चालकों से अपील करती है की शराब पीकर वाहन नही चलाये, यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित रहे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।