Cricket News – इंग्लिश फैन भारतीय टीम की जर्सी पहन कर पहुंचा बीच मैदान, बोला- मैं भारत के लिए खेलने वाला पहला गोरा व्यक्ति हूं

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

भारत ने लार्ड्स टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151रन से हरा दिया। लार्ड्स मैदान पर अब तक की अपनी तीसरी जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच में जहां एक तरफ भारत की जीत की चर्चा जोरों पर थी, तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा भी इंग्लिश क्रिकेट फैन था, जिसकी हरकतें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। दरअसल यह फैन भारतीय टीम की जर्सी पहने हुआ था। इतना ही नहीं, मैच के चौथे दिन इस जर्सी को पहनकर वह सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए बीच स्टेडियम में आ पहुंचा। बीच मैदान पर पहुंचने के बाद वह ऐसा व्यवहार कर रहा था, मानो वह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में है और वो खेल रहा है।

इंग्लिश फैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह मैदान के अंदर मौजूद है और अपना जार्वो बता रहा है। उसने 69 नंबर की भारतीय टेस्ट जर्सी पहनी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन के मैदान में घुसने के बाद सिक्योरिटी ने उसे बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन फैन सिक्योरिटी को बता इशा करके बता रहा था कि भारतीय टीम का ही खिलाड़ी है। फैन सिक्योरिटी गार्ड से कहा रहा था, ‘ मुझे गर्व है कि मैं भारत के लिए खेलने वाला पहला इंग्लैंड का व्यक्ति हूं।’ बाद में सिक्योरिटी ने उस फैन को स्टेडियम से बाहर निकाला और फिर जाकर खेल शुरू हुआ। जब फैन को बाहर ले जाया जा रहा था तो मोहम्मद सिराज जोर जोर से हंस रहे थे।

बाद में जार्वो नामक इस फैन ने ट्विटर पर लिखा, ‘ हां, मैं वही जार्वो हूं जो पिच पर गया था। मुझे गर्व है कि मैं भारत के लिए खेलने वाला पहला इंग्लैंड का व्यक्ति हूं।’ भारत ने दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 89 रनों की अटूट साझेदारी के दम पर आठ विकेट पर 298 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया। भारत की खतरनाक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।